Alia Bhatt को हरदम कोसने वाली Kangana Ranaut के बदले सुर, Gangubai Kathiawadi को लेकर कही ये बात

Published : Feb 26, 2022, 02:15 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 02:19 PM IST
Alia Bhatt को हरदम कोसने वाली Kangana Ranaut के बदले सुर, Gangubai Kathiawadi को लेकर कही ये बात

सार

कंगना रनोट और आलिया भट्ट की कैट फाइट कई सालों से चली आ रही है। कंगना अक्सर ही आलिया भट्ट पर तंज कसती रहती हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) को लेकर रिएक्ट किया था। 

मुंबई। कंगना रनोट और आलिया भट्ट की कैट फाइट कई सालों से चली आ रही है। कंगना अक्सर ही आलिया भट्ट पर तंज कसती रहती हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) को लेकर रिएक्ट किया था। इस दौरान कंगना ने आलिया पर तंज कसते हुए उन्हें 'पापा की परी' बताया था। इतना ही नहीं, आलिया ने मूवी माफिया पर भी निशाना साधा था। हालांकि, अब अचानक कंगना के सुर बदल गए हैं और अक्सर आलिया को कोसने वाली कंगना रनोट ने उनकी तारीफ की है। बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हुई है। 

कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये सुनकर खुशी है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने थियेटर्स को रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ फिर से जिंदा कर दिया है। हिंदी बेल्ट में भी कुछ छोटे-मोटे कदम उठाए जा रहे हैं। हालिया वुमेन सेंट्रिक फिल्म के साथ, जिसमें Big Hero है और सुपरस्टार डायरेक्टर। ये कदम छोटा हो सकते है, लेकिन इसका महत्व कम नहीं है। कंगना रनोट ने आगे लिखा- ये उन थियेटर्स के लिए अहम है, जो वेंटिलेटर पर हैं। गजब है। कभी उम्मीद नहीं थी कि मूवी माफिया जागेंगे और कुछ अच्छा करेंगे। अगर वो ऐसा करते हैं तो हम उनकी तारीफ करते हैं और बेहतर की उम्मीद रखते हैं। 

बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) पर निशाना साधते हुए कहा था कि फ्राइडे को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये जलकर राख हो जाएंगे। पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है), साबित करना चाहते हैं कि रॉम-कॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है। इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कास्टिंग है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि स्क्रीन पर इन दिनों साउथ और हॉलीवुड फिल्में अच्छा कर रही हैं। जब तक मूवी माफिया के पास पावर है, तब तक कुछ नहीं हो सकता।

इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया : 
बात आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्द ही रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी हैं। इसके अलावा आलिया एसएस राजामौली की फिल्म RRR, करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात