Gangubai Kathiawadi Review: Alia Bhatt ने जीता दिल पर अधूरी रिचर्स पर बनी मूवी ने किया कहानी का कचरा

आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फैन्स इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए इस फिल्म रिलीज डेट को कई बार टाला भी था। फिल्म की कहानी कमाठीपुरा की गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित है, जिसे कभी उसके पति ने मात्र 500 रुपए में बेच दिया था और फिर वो सेक्स वर्कर बन गई थी। फिल्म में गंगूबाई का किरदार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने निभाया है। उनके अभिनय की तारीफ फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान से ही हो रही है। वहीं, रहीम लाला जो गंगूबाई का मुंहबोला भाई होता है, उसके किरदार में अजय देवगन (Ajay Devgn) जचे है। फिल्म रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 


Gangubai Kathiawadi की कहानी
फिल्म की कहानी गुजरात के काठियावाड़ में पली बढ़ी गंगा हरजीवन दास काठियावाड़ी की। गंगा के पिता बैरिस्टर होते हैं। 16 साल की उम्र में गंगा अपने पिता के साथ काम करने वाले रमणिक के साथ बागकर मुंबई आ जाती है, अपना हीरोइन बनने का सपने पूरा करने के लिए।  मुंबई लाकर उसका पति उसे कमाठीपुरा की उन गलियों में बेच देता है, जहां पर हर रोज कई महिलाओं के जिस्म का सौदा होता है। पहले तो गंगा को यकीन नहीं होता लेकिन फिर धीरे-धीरे वो हालात से समझौता कर देती हैं। वो गंगा से कमाठीपुरा की सेक्स वर्कर गंगू बन जाती है और फिर गंगू से गंगूबाई। उसकी जिंदगी में एंट्री होती है डॉन करीम लाला की। करीम लाला को गंगूबाई अपना भाई मान लेती है उसके दम पर कमाठीपुरा पर गंगूबाई का राज होता है। 

Latest Videos


दमदार कहानी को पर्दे पर दिखने में फेल हुए भंसाली
सिल्वर स्क्रीन पर गंगूबाई की उस दर्दभरी और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी को दिखाने में संजय लीला भंसाली सफल नहीं हुए। असल किरदार पर बनने वाली कहानी को जितना प्रभावित होना चाहिए वो इस फिल्म में देखने को नहीं मिला। फिल्म में गंगूबाई की कहानी को सिर्फ उतना ही दिखाया गया जितना हुसैन जैदी ने अपनी किताब में लिखा। इस पर और ज्यादा रिसर्च करके फिल्म को दमदार बनाया जा सकता था। 


देखने मिली Alia Bhatt की मेहनत
फिल्म में आलिया भट्ट ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। पर्दे पर इस फिल्म के लिए उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। इतना ही नहीं आलिया की आवाज में बदलाव देखने को मिला। पर्दे पर अपना रौब दिखाने के लिए आलिया ने जिस तरह से दमदार आवाज में डायलॉग डिलीवरी की है वो तारीफ के काबिल है। आलिया के अलावा सीमा पाहवा, विजय राज और शांतनु मिश्रा का अभिनय भी जबरदस्त रहा है। डायरेक्शन की बात करें तो भंसाली की इस फिल्म में मजा नहीं आया। कई जगह कमी नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts