
मुंबई। आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir Wedding) की शादी की डेट को लेकर अब भी काफी असमंजस बना हुआ है। हालांकि, शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और बुधवार 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात को ही संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि आलिया-रणबीर की शादी 14 अप्रैल की शाम को होगी। इससे पहले सुबह हल्दी और चूड़ा सेरेमनी होगी और उसके बाद रात को कपल 7 फेरे ले सकता है।
कृष्णा-राज बंगले से निकलेगी बरात :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अप्रैल की शाम को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बरात उनके पुश्तैनी घर कृष्णा-राज बंगले (Krishna-Raj Bunglow) से नाचते-गाते हुए निकलेगी। कुछ घंटों के बाद यह वास्तु पहुंचेगी, जहां शादी की बाकी रस्में होंगी। बरात में कपूर फैमिली के करीबी मेंबर्स के अलावा कुछ सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं।
करण जौहर ने होस्ट की मेहंदी सेरेमनी :
इससे पहले बुधवार 13 अप्रैल को आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हुई। इसमें कपूर सिस्टर्स करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा (Karishma Kapoor) के अलावा रीमा जैन और उनके बेटे अरमान, करण जौहर, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट, महेश भट्ट, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान शामिल हुए। मेहंदी सेरेमनी के होस्ट करण जौहर थे। वहीं ननद करीना और करिश्मा कपूर के साथ आलिया भट्ट ने मेहंदी लगवाई।
14 अप्रैल को होगी कुलदेवता की पूजा :
14 अप्रैल को दिन में RK हाउस में सबसे पहले कुलदेवता की पूजा और गुरुग्रंथ साहिब का पाठ होगा। बता दें कि यह कपूर खानदान का पुश्तैनी घर है और इसे 1948 में रणबीर के दादा राज कपूर (Raj Kapoor) ने बनाया था। बता दें कि कपूर फैमिली में कई सालों के बाद किसी लड़के की शादी हो रही है, ऐसे में वो नहीं चाहते कि उनसे कोई भी ऐसी रस्म छूट जाए, जिसका कपूर खानदान में विशेष महत्व है। यही वजह है कि शादी की हर एक रस्म के लिए घर के बड़े-बुजुर्गों की सलाह भी ली गई है।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।