
मुंबई। भट्ट (Bhatt) और कपूर फैमिली (Kapoor Family) इन दिनों आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir Wedding) की शादी के जश्न में डूबी हुई है। इसी बीच खबर है कि आलिया की छोटी बहन और मुकेश भट्ट की बेटी साक्षी विशेष फिल्म्स से अलग हो गई हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, साक्षी ने अपने कजिन साहिल सहगल के साथ मिलकर एक नई कंपनी भी खोल ली है। बता दें कि विशेष फिल्म्स को डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनके छोटे भाई मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने शुरू किया था। इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि, अब मुकेश भट्ट की बेटी इससे अलग हो गई है।
बता दें कि विशेष फिल्म का नाम मुकेश भट्ट ने अपने बेटे विशेष के नाम पर रखा था। हालांकि, ‘सड़क 2’ की नाकामयाबी के बाद महेश भट्ट ने पहले ही विशेष फिल्म्स के क्रिएटिव कंसल्टेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में इस मामले को लेकर उनके छोटे भाई मुकेश भट्ट ने सफाई देते हुए कहा था कि हम दोनों भाइयों में कोई झगड़ा नहीं हुआ है। उसके बाद से ही विशेष फिल्म को मुकेश के दोनों बच्चे बेटी साक्षी और बेटा विशेष चला रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साक्षी और साहिल ने जो नई कंपनी खोली है, उसमें वो अपने कजिन और डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ मिलकर फिल्में बनाएंगे।
विशेष फिल्म्स ने दीं कई सुपरहिट फिल्में :
बता दें कि विशेष फिल्म्स की शुरुआत 1986 में मुकेश भट्ट के बेटे के नाम पर हुई। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी के पार्टनर महेश, मुकेश और उनके बेटे विशेष भट्ट हैं। बाद में इसमें मुकेश की बेटी साक्षी भी जुड़ गई थीं। 1988 में आई फिल्म ‘कब्जा’ से विशेष फिल्म्स ने प्रोडक्शन में डेब्यू किया था। कंपनी की ज्यादातर फिल्में खुद महेश भट्ट ने डायरेक्ट की हैं। विशेष फिल्म्स की आखिरी मूवी 'सड़क 2' थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस बैनर तले 'डैडी', 'आशिकी', 'राज', 'मर्डर', 'सड़क', 'दुश्मन', 'जहर', 'जन्नत' और गैंगस्टर जैसी फिल्में बनाई गईं।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।