इस दिन होगी आलिया रणबीर की शादी, कृष्णा राज बंगले से नाचते-गाते यहां पहुंचेगी बरात

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। हालांकि, अब भी दोनों की वेडिंग डेट को लेकर कन्फ्यूजन है। इसी बीच, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 14 अप्रैल की शाम को शादी के बंधन में बंध सकता है। 

मुंबई। आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir Wedding) की शादी की डेट को लेकर अब भी काफी असमंजस बना हुआ है। हालांकि, शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और बुधवार 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात को ही संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि आलिया-रणबीर की शादी 14 अप्रैल की शाम को होगी। इससे पहले सुबह हल्दी और चूड़ा सेरेमनी होगी और उसके बाद रात को कपल 7 फेरे ले सकता है। 

कृष्णा-राज बंगले से निकलेगी बरात :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अप्रैल की शाम को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बरात उनके पुश्तैनी घर कृष्णा-राज बंगले (Krishna-Raj Bunglow) से नाचते-गाते हुए निकलेगी। कुछ घंटों के बाद यह वास्तु पहुंचेगी, जहां शादी की बाकी रस्में होंगी। बरात में कपूर फैमिली के करीबी मेंबर्स के अलावा कुछ सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं। 

Latest Videos

करण जौहर ने होस्ट की मेहंदी सेरेमनी : 
इससे पहले बुधवार 13 अप्रैल को आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हुई। इसमें कपूर सिस्टर्स करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा (Karishma Kapoor) के अलावा रीमा जैन और उनके बेटे अरमान, करण जौहर, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट, महेश भट्ट, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान शामिल हुए। मेहंदी सेरेमनी के होस्ट करण जौहर थे। वहीं ननद करीना और करिश्मा कपूर के साथ आलिया भट्ट ने मेहंदी लगवाई। 

14 अप्रैल को होगी कुलदेवता की पूजा : 
14 अप्रैल को दिन में RK हाउस में सबसे पहले कुलदेवता की पूजा और गुरुग्रंथ साहिब का पाठ होगा। बता दें कि यह कपूर खानदान का पुश्तैनी घर है और इसे 1948 में रणबीर के दादा राज कपूर (Raj Kapoor) ने बनाया था। बता दें कि कपूर फैमिली में कई सालों के बाद किसी लड़के की शादी हो रही है, ऐसे में वो नहीं चाहते कि उनसे कोई भी ऐसी रस्म छूट जाए, जिसका कपूर खानदान में विशेष महत्व है। यही वजह है कि शादी की हर एक रस्म के लिए घर के बड़े-बुजुर्गों की सलाह भी ली गई है। 

ये भी पढ़ें :

PHOTOS: इधर आलिया-रणबीर की शादी से पहले रोशनी में नहाया RK स्टूडियो, उधर सजधज कर यहां पहुंचीं नीतू कपूर
बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग
आलिया-रणबीर की मेहंदी में सजधज कर पहुंचीं कपूर सिस्टर्स, यलो में करिश्मा तो व्हाइट में खूबसूरत लगीं करीना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025