300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी Allu Arjun की Pushpa अब ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें क्या है तारीख

Published : Jan 05, 2022, 07:12 PM IST
300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी Allu Arjun की Pushpa अब ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें क्या है तारीख

सार

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने बॉक्सऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। कोरोना के बावजूद फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर बढ़ती दीवानगी को देखते हुए अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर लाने का फैसला किया है।

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने बॉक्सऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। कोरोना के बावजूद फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर बढ़ती दीवानगी को देखते हुए अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर लाने का फैसला किया है। बता दें कि फिल्म थिएटर में 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी, तब से अब तक ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 

पुष्पा को मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु साहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही अकेले 75 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि पुष्पा द राइज के ओटीटी प्लेटफार्म के राइट्स अमेजन प्राइम को बेच दिए गए हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी। बता दें कि पुष्पा 2021 की भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में है। 

ऐसी है पुष्पा की कहानी : 
फिल्म पुष्पा (Pushpa) के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद 'पुष्पा द राइज स्टार' में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है। 

ट्रेलर भी हो गया था हिट : 
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा के ट्रेलर ने 24 घंटों के अंदर व्यूज के मामले में टॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। इसे कुछ घंटों में ही 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। टॉलीवुड इंडस्ट्री का ये 24 घंटों के अंदर दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर है। पुष्पा से आगे केवल बाहुबली 2 का ट्रेलर है, जिसे ज्यादा व्यूज मिले थे। वहीं, फिल्म वकील साब को 18.05 मिलियन व्यूज, साहो को 12.33 मिलियन और अखंड़ा को 10.49 मिलियन व्यूज मिले थे।

ये भी पढ़ें : 
अमेरिकी रैपर J Tash ने पहले गोली मारकर किया गर्लफ्रेंड का मर्डर फिर खुद को भी किया खत्म

दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आई Anita Raaj, खुद को किया घर में ही क्वारंटाइन

Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह

Deepika Padukone Birthday: 300 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं दीपिका, पति के साथ रहती हैं इस आलीशान घर में

Udai Chopra Birthday: 8 साल से फिल्मों में नहीं दिखे Rani Mukerji के देवर, कभी इस एक्ट्रेस से होनेवाली थी शादी

Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे से लेकर बॉलीवुड विलेन Prem Chopra तक, 1 महीने में इतनो को हुआ Corona

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई
OTT पर होगी Border 2 की धमक, सनी देओल की फिल्म कब-कहां होगी रिलीज? जानें