GOODBYE REVIEW: जिन्होंने अपनों को खोया उन्हें रुलाकर गले लगाएंगे अमिताभ-रश्मिका, जानिए कैसी है फिल्म

Published : Oct 06, 2022, 11:39 PM IST
GOODBYE REVIEW: जिन्होंने अपनों को खोया उन्हें रुलाकर गले लगाएंगे अमिताभ-रश्मिका, जानिए कैसी है फिल्म

सार

साउथ की क्यूट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रश्मिका के अलावा अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। जानिए कैसी है यह फिल्म...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना जब एक ही फ्रेम में नजर आएंगे तो इस फिल्म को देखना का मन तो हर किसी का करेगा पर क्या यह फिल्म वाकई में आपकी कीमती वक्त डिजर्व करती हैं या इसे देखकर आप पछताने वाले हैं। यह जानने के लिए पढ़िए यह मूवी रिव्यू...
 

रेटिंग3/5
डायरेक्टरविकास बहल
स्टार कास्टअमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना, सुनील ग्रोवर आदि
प्रोड्यूसरशोभा कपूर, एकता कपूर, विकास बहल आदि
म्यूजिक डायरेक्टरअमित त्रिवेदी
जोनरफैमिली कॉमेडी ड्रामा


कहानी
कहानी एक ऐसे कपल हरीश (अमिताभ बच्चन) और गायत्री (नीना गुप्ता) की है जिनके चार बच्चे (रश्मिका मंदाना, पावेल गुलाटी, अभिषेक खान और साहिल मेहता) दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बंटे हुए हैं। अचानक से एक दिन मां का निधन हो जाता है और अब शुरू होता है रीति-रिवाज को लेकर बाप-बेटी और बाकी बच्चों के बीच टकराव। एक बेटी है जो मॉडर्न है और रीति रिवाजों पर सवाल उठाती है। एक लड़का है जो अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद क्रिया कर्म के तौर पर अपने बाल भी नहीं कटवाना चाहता है। एक बेटा है जो अपनी मां के क्रिया क्रम के बाद भी सेक्स करता है। सवाल यह है कि अब जब इस परिवार को जोड़कर रखने वाली मां नहीं रही तो यह परिवार वापस जुड़ेगा कैसे? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग
एक्टिंग के मामले में अमिताभ बच्चन ने फिल्म की जड़ें पकड़ कर रखी हैं। हालांकि, फिल्म में अमिताभ ने जो कुछ भी किया है वो सब वे इससे पहले भी अपनी कई फिल्मों में कर चुके हैं। हालांकि, अस्थि विसर्जन के बाद वाले दृश्य में उनका काम देखकर अचंभा होता है। वहीं रश्मिका मंदाना की एक्टिंग अच्छी है पर उनका किरदार जितने अच्छे से लिखा होना चाहिए था उतने अच्छे से लिखा नहीं गया। फिर भी उन्होंने अपने एंड से बेस्ट दिया है। नीना गुप्ता का काम लाजवाब है। वो आपकाे हंसाएंगी भी और रुलाएंगी भी। इसके अलावा आशीष विद्यार्थी और सुनील ग्रोवर अपना-अपना काम ढंग से निभा जाते हैं। बाकी कलाकारों का अभिनय ओके-ओके है।

निर्देशन
'क्वीन' और 'सुपर 30' जैसी कमाल की फिल्में बनाने वाले विकास बहल यहां कई मामलों में चूक गए। अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर, पावैल गुलाटी और आशीष विद्यार्थी जैसे बड़े कलाकारों का साथ पाकर उन्होंने फिल्म तो संभाल ली पर कहानी नहीं संभाल पाए। अच्छी कहानी और अच्छा ट्रैक पकड़ने के बाद भी विकास कहीं-कही भटक जाते हैं। इस फिल्म के साथ, विकास हमें इमोशनल राइड पर ले जायेंगे। पहले 20-25 मिनट में ही आपकी आंखों से आंसू छलकने लगेंगे। फिल्म में इमोशंस भी हैं और कॉमेडी पर कुछ जगहों पर जो कन्फ्यूजन होते हैं उन्हें फिल्म के अंत तक क्लीयर नहीं किया गया।

म्यूजिक 
अमित त्रिवेदी ने कमाल का संगीत दिया है। फिल्म का गाना 'जयकाल महाकाल' पहले से ही सबका फेवरेट बना हुआ है। सुधाकर रेड्डी की सिनेमाटोग्राफी बढ़िया है।

और पढ़ें...

VIRAL PHOTOS: बेबी शावर फंक्शन में आलिया भट्ट को किस करते दिखे रणबीर कपूर, जमीन पर बैठा नजर आया यह शख्स

'गुडबाय' के प्रमोशन पर डायरेक्टर के साथ नजर आईं रश्मिका, उंगलियों से दिल बनाते हुए दी क्यूट स्माइल

शिल्पा ने दी दशहरे की शुभकामनाएं तो ट्रोलर्स ने की हद पार, रावण से राज कुंद्रा की तुलना करते हुए कह दी यह बात

एक दिन में 18 मिलियन यूजर्स ने देखा 'कहानी रबरबैंड की' का ट्रेलर, जानिए क्या है इस फिल्म में खास

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss