पान मसाला का विज्ञापन कर मुश्किल में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर, FIR दर्ज करने कीई मांग

Published : May 20, 2022, 06:32 PM IST
पान मसाला का विज्ञापन कर मुश्किल में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर,  FIR दर्ज करने कीई मांग

सार

बॉलीवुड के चार बड़े एक्टर्स के खिलाफ बिहार के एक कोर्ट में याचिका लगाई गई है। पास मसाला ब्रांड के लिए विज्ञापन करने के लिए उनके विरुद्ध FIR की मांग की गई है।

मुंबई. टोबैको ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने के चलते अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn), शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। गुरुवार को चारों अभिनेताओं के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में याचिका लगाई गई है। तमन्ना हाशमी नाम की सामाजिक कार्यकर्ता ने चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में लगाई गई इस याचिका में कहा है कि इन अभिनेताओं के विज्ञापनों ने लोगों को उनके द्वारा प्रमोट की गई चीजों को कंज्यूम करने के लिए प्रेरित किया है।

सेलेब्रिटी स्टेटस के दुरुपयोग का आरोप

तमन्ना ने अमिताभ, अजय, शाहरुख़ और रणवीर पर उनके सेलेब्रिटी स्टेटस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 311 (ठगी), 420 (घोखाधड़ी) और 467 व 468 (जालसाजी) के अंतर्गत पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने की अपील की है। मामले पर जल्दी ही सुनवाई हो सकती है।

अजय देवगन सालों से हैं विमल के ब्रांड एम्बेसडर

अजय देवगन सालों से पान पसाला ब्रांड विमल के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पिछले साल इसी ब्रांड में शाहरुख़ खान भी उनके साथ आ गए। अमिताभ बच्चन ने पिछले साल सितम्बर में कमला पसंद पान पसाला के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हालांकि, जब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई तो उन्होंने अक्टूबर में यह करार रद्द कर दिया। रणवीर सिंह भी अमिताभ बच्चन के साथ इस ब्रांड के विज्ञापन में दिखाई दिए थे।

अक्षय कुमार ने विज्ञापन आने के बाद माफ़ी मांगी

पिछले महीने अक्षय कुमार ने भी अजय देवगन और शाहरुख़ खान के साथ टोबैको ब्रांड विमल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और उनका विज्ञापन भी सामने आ गया था। लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने उनकी आलोचना की तो उन्होंने हाथ पीछे खींच लिए और ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर दिया। 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने फैन्स से माफ़ी मांगते हुए लिखा था, "कुछ दिनों से आपसे मिले रिसपॉन्स ने मुझे हिलाकर कर रख दिया। मैंने तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया और आगे भी इसका समर्थन नहीं करूंगा। मैं आप सबकी भावनाओं की कद्र करता हूं। जिस तरह से आपने मेरे विमल इलायजी के विज्ञापन पर प्रतिक्रिया दी, उसका मैं सम्मान करता हूं। मैं इस विज्ञापन से खुद को हटा रहा हू्ं।  मैंने तय किया है कि इस विज्ञापन जो फीस मुझे मिली है, उस अच्छे नेक में लगाऊंगा। चूंकि कुछ कानूनी नियमों की वजह से ये ऐड तय समय पर रिलीज करने का करार है, लेकिन मैं आप सबसे वादा करता हूं कि फ्यूचर में इस तरह का कोई काम नहीं करूंगा। मैं इसके बदले में आप सभी ने प्यार और शुभकामनाएं चाहता हूं।" 

और पढ़ें...

24 साल की एक्ट्रेस ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि हो गईं ट्रोल, लोग बोले- बेशर्म

धाकड़ : रिलीज के घंटे भर ऑनलाइन LEAK हुई कंगना रनोट की फिल्म, HD फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर रहे लोग

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल

PHOTO में 'रेस' की एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल, खुद बताया आखिर कैसे हो गई थी ऐसी हालत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?