धाकड़ : रिलीज के घंटे भर ऑनलाइन LEAK हुई कंगना रनोट की फिल्म, HD फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर रहे लोग

Published : May 20, 2022, 04:19 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 04:20 PM IST
धाकड़ :  रिलीज के घंटे भर ऑनलाइन LEAK हुई कंगना रनोट की फिल्म, HD फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर रहे लोग

सार

कंगना रनोट स्टारर 'धाकड़' के मेकर्स को बड़ा झटका लग्गा है। खबर है कि फिल्म रिलीज के घंटे भर बाद ही टोरेंट वेबसाइट्स पर लीक हो गई है, जिससे फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हो सकता है।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) शुक्रवार को सिनेमघरों में रिलीज हुई। लेकिन इसके घंटे भर बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार होकर  ऑनलाइन लीक हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म हाई डेफिनेशन (HD) में तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरूल्ज जैसे टोरेंट प्लेटफॉर्म्स पर लीक की गई है, जहां से लोग इसे डाउनलोड कर देख रहे हैं, जिसका बुरा प्रभाव फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है। इससे पहले 'हीरोपंती 2', 'रनवे 34',  'जयेशभाई जोरदार' और '83' जैसी कई अन्य फ़िल्में भी पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं।

सरकार भी नहीं रोक पा रही पायरेसी

फिल्मों की पायरेसी रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए गए हैं। लेकिन इस अपराध से जुड़े लोग इतने चालाक हैं कि नए तरीके ईजाद कर अपने काम अंजाम दे रहे हैं। मसलन जब तमिल रॉकर्स को ब्लॉक कर दिया गया था, तब इस साइट को बनाने वाले नया डोमेन मार्केट में ले आए थे। हर बार सरकार के प्रयासों पर इसी तरह पानी फेर दिया जाता है। एक वेबसाइट पर बैन लगाया जाता है तो लोग दूसरा डोमेन बना लेते हैं और नई रिलीज फिल्मों की चोरी कर उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध करा देते हैं। इनमें तमिल रॉकर्स तो फिल्मों को सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही लीक करने के लिए भी कुख्यात है।

दर्शकों को भा रहा कंगना का एक्शन पैक्ड अवतार

अगर 'धाकड़' की बात करें तो फिल्म में कंगना रनोट का एक्शन पैक्ड अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि, क्रिटिक्स की ओर से इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। खासकर अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के प्रदर्शन को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई हैं और बतौर निर्देशक उनकी यह पहली फिल्म है। इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में कंगना रनोट ने अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी में लिप्त गैंग के खात्मे के लिए निकली एजेंट अग्नि का किरदार निभाया है। जबकि मुख्य विलेन रुद्रवीर के रोल में अर्जुन रामपाल नज़र आ रहे हैं।

अपनी नई कार को लेकर भी चर्चा में कंगना

कंगना फिल्म के अलावा अपनी नई कार को लेकर भी चर्चा में हैं। गुरुवार को उन्होंने मर्सिडीज बेंज मेबैच S680 खरीदी, जिसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि भारत में इस कार को खरीदने वाली कंगना पहली हस्ती बन गई हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल

PHOTO में 'रेस' की एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल, खुद बताया आखिर कैसे हो गई थी ऐसी हालत

करीना कपूर की UNSEEN PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया 16वें साल वाला LOOK

KGF Chapter 2 ने सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ा, लेकिन साउथ की इस एक फिल्म से रह गई बहुत पीछे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे