अमिताभ बच्चन की फिर बिगड़ी तबीयत, लेने नहीं जा पाएंगे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, जताया दुख

सोमवार को दिल्ली में आयोजित हो रहे 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल नहीं हो पाएंगे। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले बिग बी को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाना है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2019 6:02 AM IST / Updated: Dec 23 2019, 11:38 AM IST

मुंबई. सोमवार को दिल्ली में आयोजित हो रहे 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल नहीं हो पाएंगे। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले बिग बी को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाना है। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो इस अवॉर्ड शो में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्हें बुखार है, जिसके कारण डॉक्टर ने ट्रेवल करने के लिए मना किया है। इस साल विकी कौशल, आयुष्मान खुराना को बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

 

दो महीने पहले भी बिगड़ी थी अमिताभ बच्चन की तबियत

अमिताभ बच्चन की इससे पहले दो महीने पहले अक्टूबर में भी तबियत एक बार बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। 37 साल पहले फिल्म 'कुली' की शूटिंग के वक्त बिग बी को चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें आज भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। टीवी रियलिटी शो केबीसी के 11वें सीजन को होस्ट करने के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उस घटना के बाद उनके लिवर का 75 फीसदी हिस्सा काम करना बंद कर चुका है और सिर्फ 25 फीसदी ही हिस्सा काम कर रहा है।

ये स्टार्स भी किए जाएंगे सम्मानित 

श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा विक्की कौशल को 'उरी' और आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं, तेलुगु एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म 'महानटी' के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा। राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने अगस्त 2019 में पुरस्कारों की घोषणा की थी।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टरविकी कौशल, आयुष्मान खुराना
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरस्वानंद किरकिरे, चुंबक
बेस्ट एक्ट्रेसकीर्ति सुरेश (तेलुगु)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेससुरेखा सीकरी, बधाई हो
बेस्ट डायरेक्टरआदित्य धर, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्टपीवी रोहित, समित सिंह, ताला अर्चलरेशु श्रीनिवास पोकाले
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्मसरकारी हीरिया प्राथमिक शाले कसरगोदू (कन्नड़)
बेस्ट लिरिक्समंजुथा, (नाथीचरमी)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्टरंजीत
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्मस्वीमिंग थ्रू डार्कनेस
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूजचलो जीते हैं
बेस्ट शॉर्ट फिल्मकसाब
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्मअमोली
बेस्ट एजुकेशन फिल्मसर्लभ विरला
बेस्ट सोशल इश्यू फिल्मताला ते कुंजी
बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्मद वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
स्पेशल मेंशन अवॉर्डमहान हुतात्मा डायरेक्टर सागर पुराणिक
बेस्ट म्यूजिकज्योति, केदार दिवेकर
बेस्ट एडिटिंगसनराइज, हेमंती सरकार
बेस्ट ऑडियोग्राफीचिल्ड्रन ऑफ सॉइल, बिश्वदीप चैटर्जी
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षकब्लेस जॉनी और अनंत विजय
बेस्ट राजस्थानी फिल्मटर्टल 
बेस्ट पंचांग फिल्मइन द लैंड ऑफ पॉइजनस वीमन
बेस्ट गारो फिल्मअन्ना
बेस्ट मराठी फिल्मभोंगा
बेस्ट तमिल फिल्मबरम
बेस्ट उर्दू फिल्महामिद
बेस्ट बंगाली फिल्मउक जे छिलो राजा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टरसंजय लीला भंसाली (पद्मावत)
बेस्ट बैकग्राउंड अवॉर्डउरी द सर्जिकल स्ट्राइक
मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेटउत्तराखंड
बेस्ट एक्शन फिल्मकेजीएफ

 

Share this article
click me!