शादी के 8 साल बाद Amrita Rao ने खोला सीक्रेट विवाह का राज, सामने आई वेडिंग पिक्चर्स

अमृता राव और आरजे अनमोल ने आखिरकार 15 मई 2016 में हुए अपने गुप्त विवाह के विवरण का खुलासा किया है।यूट्यूब शो 'कपल ऑफ थिंग्स' में अदाकारा ने अपनी शादी के बारे में बताया।

मुंबई. अमृता राव (Amrita Rao) जो हजारों दिलों की धड़कन थी वो साल 2016 में सीक्रेट शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी चहेती एक्ट्रेस बिना फैंस को बताए सात फेरे ले लेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने शादी की तस्वीर भी फैंस के साथ साझा नहीं की थी। लेकिन शादी के आठ साल बाद अमृता ने ना सिर्फ वेडिंग अलबम लोगों दिखाया, बल्कि इस विवाह के कई राज भी खोलें।

अमृता राव और आरजे अनमोल ने आखिरकार 15 मई 2016 में हुए अपने गुप्त विवाह के विवरण का खुलासा किया है।यूट्यूब शो 'कपल ऑफ थिंग्स' में अदाकारा ने अपनी शादी के बारे में बताया। दोनों के लव अफेयर की शुरुआत तब हुई थी  जब अमृता अपनी एक फिल्म को प्रमोट करने के लिए अनमोल के रेडियो शो पर पहुंची थीं।

Latest Videos

पुणे के इस्कॉन मंदिर में की थी गुप्त विवाह

वहां दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ। इसके बात साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद साल 2020 में दोनों के घर एक बेबी बॉय ने जन्म लिया, जिसका नाम इन्होंने वीर रखा है। शो में अमृता ने बताया कि उन्होंने मेहंदी में अपनी सभी फिल्मों के नाम लिखवाए थे। पुणे के इस्कॉन मंदिर में दोनों ने शादी किए थे। परिवार की मौजदूगी में दोनों ने सात फेरे लिए। लेकिन सभी को ये हिदायत दी गई थी कि किसी को इस शादी के बारे में पता नहीं चले। हुआ भी कुछ ऐसा ही। 

परिवार को करना पड़ा था मुश्किलों का सामना

इस  शो में बताया कि कैसे उन्होंने गुप्त विवाह किया। किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कैसे अमृता की बहन ने प्रीतिका राव ने बताया कि उस वक्त वो बेइंतहा शो की शूटिंग कर रही थी। वहां से मुझे पांच दिन की छुट्टी लेनी थी। फिर मैंने झूठ बोला कि मुझे मॉरीशस एक करीबी की शादी में जानी है। इसके बाद मैं वहां से पुणे आ गई। सब समझ रहे थे कि मैं मॉरीशस में हूं। इस शो में शादी में शामिल हुए परिवार के हर सदस्य ने इस सीक्रेट विवाह के बारे में बताया है। आप भी ये वीडियो देखिए...

अमृता नेबताया कि मेरी शादी की खबर मेरे करियर की संभावनाओं को बाधित कर सकती थी। जब मैंने अनमोल को बताया तो वो समझ गए थे। हालांकि, सही समय पर शादी करना भी महत्वपूर्ण था और इसलिए अनमोल को सीक्रेट वेडिंग करने का विचार आया था।

और पढ़ें:

लॉकअप में अंजली अरोड़ा समेत इन सेलेब्स ने डर्टी सीक्रेट से उठाया पर्दा, हर एक राज जान दंग रह जाएंगे आप

Tejasswi Prakash शिमरी ड्रेस में फैंस पर ढाहा कहर, अदा खान ने सरेराह अदाओं का बिखेरा जलवा

छोटे कपड़ों को लेकर ट्रोल करने पर Neena Gupa ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़, बोली ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video