अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को पिछली बार फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में स्क्रीन साझा करते देखा गया था, जो कि 2013 में रिलीज हुई थी। उनकी नई फिल्म 'चोर पुलिस' में अनिल कपूर चोर और जैकी श्रॉफ पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने 80 और 90 के दशक में लगभग 12 फिल्मों में साथ काम किया और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा एन्जॉय किया। यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने आ सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ शोमैन के नाम से पॉपुलर सुभाष घई (Subhash Ghai) के प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'चोर पुलिस' (Chor Police ) में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। जब इस बारे में जैकी श्रॉफ से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "काश ऐसा हो जाए।"
अनिल कपूर संग बॉन्डिंग पर बोले
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, जैकी श्रॉफ ने इस बातचीत के दौरान अनिल कपूर के साथ अपनी इक्वेशन पर बात की। उन्होंने कहा, "करियर की शुरुआत में हमें भाइयों के रूप में स्वीकार किया गया था। मुझे लगता है कि ऐसा हमारी मूंछों की वजह से था। वे मुझसे एक साल सीनियर हैं। लेकिन उन्होंने ज्यादातर मेरे छोटे भाई का किरदार निभाया। असल जिंदगी में मैं उनके छोटे भाई जैसा हूं। मैं कई मामलों में उनकी सलाह लेता हूं। जैसे कि मुझे किस तरह की फ़िल्में करना चाहिए, कौन सी फ़िल्में देखनी चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस पर भी हमारी चर्चा होती है।वे हर चीज जानते हैं। हम अक्सर नहीं मिलते, लेकिन हम 80 के दशक से अब तक कलीग और दोस्त हैं।
अनीस बज्मी ने किया यह खुलासा
इस बीच फिल्म 'चोर पुलिस' के राइटर अनीस बज्मी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने फिल्म के लिए अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया है। वे कहते हैं, "जी हां, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया गया है। वे सुभाष जी को बहुत प्यार करते हैं, जैसे कि मैं करता हूं। मुझे यकीन है कि वे उनकी फिल्म के लिए साथ आएंगे। उनका हक़ है और प्यार है। ये वो लोग हैं, जो रिश्तों को पहले रखते हैं। मैं अभी तक उनसे नहीं मिला हूं। मुझे यकीन है कि उन्हें पता होगा कि हमने उनके लिए कुछ अच्छा लिखा होगा, जिसे वे अपनी मौजूदगी से जस्टिफाई कर पाएंगे।"
अनिल चोर, जैकी बनेंगे पुलिस
चर्चा है कि फिल्म में अनिल कपूर चोर की भूमिका में नजर आएंगे और जैकी श्रॉफ पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे। अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सुभाष घई के साथ अपने एसोसिएशन के बारे में अनीस बज्मी कहते हैं, "मैंने अनिलजी के साथ बहुत काम किया है, लेकिन कुछ फिल्मों को लिखने और 'जुनून (1985) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के अलावा मैंने जैकी जी के साथ काम नहीं किया है। वे बहुत टैलेंटेड हैं। वे बेहद जिंदादिल इंसान हैं। जब भी मिलते हैं, बहुत प्यार से मिलते हैं। मैंने उनके साथ लंबे समय से काम करना चाहता था और मैं खुश हूं कि फाइनली ऐसा हो रहा है।"
बज्मी ने आगे कहा, "सुभाषजी को मैं लंबे समय से जानता हूं। वे मेरे दोस्त और गुरु हैं। मैं उनके काम और फिल्मों से इंस्पायर हूं। सुभाषजी चाहते थे कि मैं फिल्म की कहानी लिखूं, इसलिए लिख दी। अब मैं को-प्रोड्यूसर या क्रिएटिव पर्सन किस रूप में इससे जुड़ता हूं, यह उनका कॉल होगा।"
फ़िल्में, जिनमें साथ दिखे अनिल-जैकी
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने साथ में 'अंदर बाहर' (1984), 'युद्ध' (1985), 'कर्मा' (1986), 'बाला बाजार' (1989), 'राम लखन' (1989)'रूप की रानी चोरों का राजा', (1993) '1942: अ लव स्टोरी' (1994) और 'शूटआउट एट वडाला' (2013) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
और पढ़ें...
10 साल लगातार खान सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म, अब ऐसा हाल कि टॉप में आने को भी तरसे
'मुझे मोटी और मनहूस कहा गया', सालों बाद छलका 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्द
कैसे बंटता है फिल्मों का प्रॉफिट? करन जौहर ने दर्द बयां करते कहा- 50% तो एक्टर्स ले जाते हैं
शाहरुख़ खान की 'पठान' को हिट कराने मेकर्स चल रहे यह दांव, ट्रेलर से पहले सामने आई बड़ी अपडेट