Anil Kapoor की बेटी ने पति को Kiss कर सेलिब्रेट किया Christmas, फोटो देख एक ने पूछा- इतनी मोटी क्यों लग रही

क्रिसमस (Christmas) का त्योहार 25 दिसंबर को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज में ‘क्रिसमस’ सेलिब्रेट किया। अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने पति को Kiss करते हुए एक फोटो शेयर की है। 

मुंबई। क्रिसमस (Christmas) का त्योहार 25 दिसंबर को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज में ‘क्रिसमस’ सेलिब्रेट किया। अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने पति को Kiss करते हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रिया कपूर रेड कलर की ड्रेस में दिख रही हैं, जबकि उनके पति करण बूलानी (Karan Boolani) व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रिया के हाथों में उनका पेट डॉग है। रिया कपूर की फोटो देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- अरे ये इतनी मोटी क्यों लग रही है। वहीं एक और शख्स ने कहा- ऐसा लग रहा है, जैसे अनिल कपूर (Anil Kapoor) ही रेड ड्रेस में विग लगाकर पहुंच गए हों। एक शख्स बोला- डॉग्स और सरोगेसी तो बॉलीवुड का ट्रेंड बन गया है। एक ने कहा- इनके घर कुछ मिले न मिले, कुत्ते जरूर मिलते हैं। एक शख्स बोला- अरे ये करण बूलानी (Karan Boolani) बेचारे कुत्ते का गला क्यों दबा रहा है? बता दें कि रिया कपूर और करण बूलानी ने 14 अगस्त, 2021 को एक सीक्रेट सेरेमनी में 7 फेरे लिए थे। कोरोना के चलते इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिवारवालों के अलावा बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था। 

Latest Videos

एक-दूजे को 13 साल से जानते हैं रिया-करण : 
रिया कपूर (Rhea Kapoor) और करण बूलानी एक-दूसरे को 13 साल से जानते हैं। रिया कपूर और करण बूलानी का अफेयर 2010 में आई फिल्म 'आयशा' में साथ काम करने के दौरान शुरू हुआ था। 2013 में ऐसी खबरें आईं कि कपल शादी करने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रिया कपूर की बात करें तो वो एक फैशन डिजाइनर हैं। बड़ी बहन सोनम कपूर की ज्यादातर ड्रेसेस वे खुद ही डिजाइन करती हैं। उनका अपना फैशन ब्रांड भी है, जिसका नाम Rheson है। 

जानें क्या करते हैं अनिल कपूर के छोटे दामाद : 
वहीं, करण बूलानी (Karan Boolani) बिजनेसमैन होने के साथ ही साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। 1982 में पैदा हुए करण ने करियर की शुरुआत एडवर्टाइजिंग की दुनिया से की थी। करण ने ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड टीवी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। बेहद कम उम्र में ही करण ने कई एडवर्टाइज का निर्माण कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई पूरी करने के बाद करण भारत लौट आए। यहां उन्होंने विज्ञापनों का डायरेक्शन शुरू किया। करण ने कई नामी-गिरामी कंपनियों जैसे गूगल, मास्टरकार्ड, नाइकी, पेप्सी, लॉरिअल पेरिस जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन तैयार किए हैं।

ये भी पढ़ें-
मम्मी Kareena Kapoor की गोद में हैरान-परेशान दिखा छोटा बेटा जेह, बार-बार पलटकर देखता रहा इन्हें

Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे

कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना