अनिल कपूर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को हां कहने से पहले लेते हैं इन लोगों की परमिशन, ना करने में नहीं लगाते देर

Published : Aug 03, 2022, 11:27 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 11:51 PM IST
अनिल कपूर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को हां कहने से पहले लेते हैं इन लोगों की परमिशन, ना करने में नहीं लगाते देर

सार

65 वर्षीय परिवार का पालन-पोषण करता है, जैसा कि वह जारी रखता है, “मैंने यूके में बहुत सारे शो किए हैं, और मुझे सभी बड़े प्लेटफार्मों से प्रस्ताव मिले हैं। कभी-कभी, शो को आपके बहुत समय की आवश्यकता होती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। अनिल कपूर की अपनी प्राथमिकताएं हैं। अपने लाइफ और करियर के इस पड़ाव पर एक्टर अपने परिवार से दूर ज्यादा समय नहीं बिताना चाहते हैं। वह 24 और मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल (24 and Mission Impossible: Ghost Protocol2011) जैसे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं। वहीं उनसे अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछने वह कहते हैं, "क्यों नहीं? अगर मेरे फिल्मी सफर में कुछ भी रोमांचक आता है, तो मैं इसे करूँगा। साथ ही, मेरे लिए, फिल्म मेकर बहुत अहम है, फिर वह क्या किरदार चाहते हैं, ये देखना बहुत अहम है कि वे मुझसे क्या चाहते हैं।

परिवार से नहीं रहना चाहते दूर
65 साल के हो गए अनिल कपूर आज भी यंग दिखते हैं, फिल्म हो या स्टेज शो वे पूरी एनर्जी से परफॉर्म करते हैं।  वहीं विदेश में शो करने को लेकर एक्टर ने कहा कि है, “मैंने यूके में बहुत सारे शो किए हैं, और मुझे सभी बड़े प्लेटफार्मों से प्रपोजल मिले हैं। अनिल कपूर ने बताया कि  कभी-कभी शो के लिए आपको बहुत समय की जरुरत होती है। इसके लिए आपको अपना मन बनाना पड़ता है, इसको लेकर अपनी पसंद बनानी होती है। वहीं अपनी लाइफ के  इस पड़ाव पर, क्या मुझे इस शो के लिए हां कहने के लिए अपने परिवार से दूर जाकर अपने परिवार से दूर रहना चाहिए ?”

करियर से ज्यादा अहम है परिवार
वह  आगे कहते हैं कि मुझे कई बड़े अंतरराष्ट्रीय शो के प्रपोज़ल पेश किए गए हैं, "लेकिन मेरी प्राथमिकता,  मेरे करियर से अधिक मेरा परिवार है। कुछ लोगों से मैंने कहा कि मैं भारत में रहना पसंद करूंगा और यहां जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा। जब भी मेरे लिए कोई बड़ा प्रपोजल आता है, मैं अपने परिवार की कंफर्मेशन लेता हूं। अगर वे हां कहते हैं, तो मैं वो करता हूँ। मैंने पहले उनसे नहीं पूछता था, लेकिन अब मुझे उनसे पूछना है कि क्या मैं इतने महीनों तक उनसे दूर रह सकता हूं।"

क्या वह भूमिकाएं चुनने के लिए उनसे सलाह भी लेते हैं, ये पूछने  पर उन्होंने कहा कि, “यह हमेशा फैमिली से दूर रहने के टाइम लिमिट पर डिपेंड करता है। उन्होंने बताया कि उनके पास थार जैसी फिल्में हैं, जिनमें मैंने अपने बेटे हर्ष (वर्धन कपूर) के साथ काम किया है, या एक ऐसी फिल्म है जिसे हम सभी प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसमें मुझे एक अहम किरदार के रूप में होना ही चाहिए था।

और पढ़ें...

पोज देने के लिए कीचड़ में लेट गईं शहनाज गिल, लोग बोले- मम्मी मारेगी, महज दो घंटे में मिले 4 लाख लाइक्स

63 साल की नीना गुप्ता के साथ काम नहीं करना चाहते हैं मेल एक्टर्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

एक्स वाइफ श्वेता तिवारी और बेटी को याद करके रो पड़े राजा चौधरी, बोले- 'हार्टब्रोकन हूं इसलिए शराब की लत है'

जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने शेयर की बाथरूम सेल्फी, चेंज करने के बीच में कैप्चर कीं ऐसी तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?