अनुपम खेर ने पहले कहा, 'यशराज मुझे काम नहीं दे रहा', अब उसी की चौखट पर जाकर टेका माथा

अनुपम खेर और अनिल कपूर बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और इत्तेफाक से फिल्म 'चांदनी' के 33 साल पूरे होने के मौके पर ही यशराज के दरवाजे पर पहुंचे। दोनों ने वहां से एक वीडियो भी शेयर किया। जानिए दोनों ने कहा...

Akash Khare | Published : Sep 14, 2022 9:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में कहा था कि एक जमाने में उन्होंने यशराज बैनर, करण जौहर और नाडियाडवाला बैनर के साथ कई फिल्में की थीं पर आजकल इनमें से कोई भी बैनर उन्हें फिल्में ऑफर नहीं कर रहा। अब बुधवार को अनुपम खेर ने अपने दोस्त और मशहूर एक्टर अनिल कपूर के साथ जाकर यशराज फिल्म्स के दरवाजे पर अपना माथा टेका। अनुपम ने अपने इससे संबंधित एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। 

घूम रहे थे तो सोचा माथा टेक लें
वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर अनिल कपूर से पूछते हैं- 'कपूर साहब बताओ कहां खड़े हैं हम…' इस पर अनिल कपूर जवाब देते हैं- 'यश जी के घर के बाहर।' इसके बाद अनुपम बताते हैं कि, 'जब मैं स्ट्रगलिंग एक्टर था तब पहली जगह जहां मैं आया था, वो यह थी। मेरी शुरुआत 'विजय' से हुई। वह मेरा प्ले देखने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि एक दिन तेरा जरूर कुछ होगा। तो आज हम यहां से घूम रहे थे, मैं और कपूर साहब… तो सोचा यश जी के यहां माथा टेक लें। हमारी जिंदगी में योगदान देने के लिए आपका शुक्रिया।' यहां देखें वीडियो...

Latest Videos

 

आज ही फिल्म 'चांदनी' के भी 33 साल पूरे हो रहे हैं
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'यश (चोपड़ा) जी के घर के सामने। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए अनिल कपूर और मैं #YashChopra जी घर के सामने रुके और पुरानी यादें ताज़ा की और आशीर्वाद भी लिया। हमारी (ख़ासकर मेरी ) ज़िंदगी में यश जी का बहुत बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है। थैंक्यू सर जी आपके प्यार और आपके साथ बीते हुए लम्हों के लिए। संयोग से आज ही हमारी फिल्म 'चांदनी' के भी 33 साल पूरे हो रहे हैं।' 

अनिल को है 'चांदनी' में काम न कर पाने का मलाल
वीडियो में अनुपम और अनिल, यश चोपड़ा के साथ बिताए अपने गुजरे पलों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर अनिल कपूर ने अनुपम खेर को यह भी बताया कि फिल्म 'चांदनी' पहले उन्हें ऑफर हुई थी और इसे न कर पाने का उन्हें बहुत पछतावा है। श्रीदेवी जी, ऋषि कपूर जी, विनोद जी और यश चोपड़ा जी हम आपको बहुत याद करते हैं। बता दें कि ऋषि कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'चांदनी' 1989 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

11 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी 'ऊंचाई' 
इससे पहले अनुपम ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म 'ऊंचाई' के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वे फिल्म के अपने को-एक्टर्स अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा था, 'यह फिल्म 'ऊंचाई' मेरे लिए एक बेहद खास और लकी फिल्म है जिसे सूरज बड़जात्या डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 11 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।'

ये भी पढ़ें...

9 साल पहले आग की तरह फैली थी आयुष्मान खुराना के निधन की खबर, स्विट्जरलैंड से था यह कनेक्शन

सुपरस्टार्स पर प्रकाश झा का तंज- 'वो गुटखा बेचने में बिजी हैं, वक्त मिलता है तो घटिया रीमेक बना देते हैं'

'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस ने फेरा दर्शकों की उम्मीद पर पानी, अब 75 रुपए में नहीं मिलेगा फिल्म का टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ