- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 9 साल पहले आग की तरह फैली थी आयुष्मान खुराना के निधन की खबर, स्विट्जरलैंड से था यह कनेक्शन
9 साल पहले आग की तरह फैली थी आयुष्मान खुराना के निधन की खबर, स्विट्जरलैंड से था यह कनेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
साल था 2013 और दिन था 18 अप्रैल। अचानक से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें आग की तरह फैलने लगीं जिनमें दावा किया जा रहा था कि स्विटजरलैंड के जेरमट में हुई एक दुर्घटना में आयुष्मान खुराना की मौत हो गई।
आयुष्मान के बारे में इंटरनेट पर यह अफवाह फैलाई गई कि वे अपने परिवार के साथ स्विटज़रलैंड ट्रिप पर गए थे और वहीं स्नो बोर्डिंग करते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। यह खबर इंटरनेट पर फैल गई और कई लोग बिना फैक्ट चैक किए आयुष्मान को श्रद्धांजलि देने लगे।
हालांकि, आयुष्मान के कई फैन्स ने यह कहा कि यह सिर्फ अफवाह है पर कई लोग तो बिना जानकारी किए उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। सोशल मीडिया पर #RIPAyushmann ट्रेन्ड करने लगा।
खबर जैसे ही वायरल हुई वैसे ही यह आयुष्मान की प्रवक्ता मोनिका भट्टाचार्य तक पहुंची। मोनिका ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा,'इस वक्त आयुष्मान को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वे सभी अफवाह हैं। मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि वह बिलकुल ठीक हैं और मुंबई में हैं।'
बता दें कि अभी तक सिर्फ आयुष्मान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनके निधन की झूठी अफवाह आए दिन इंटरनेट पर उड़ाई जाती है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रेम चोपड़ा, लकी अली और मीनाक्षी शेषाद्री समेत कई एक्टर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...
'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस ने फेरा दर्शकों की उम्मीद पर पानी, अब 75 रुपए में नहीं मिलेगा फिल्म का टिकट
पत्नी मीरा के फैन बने शाहिद कपूर, बोले- 'मैडम मेरा पैसा काट लेगी'