
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशंस पर जुटे हुए हैं। इसी बीच होस्ट सिद्धार्थ कनन ने भी दोनों के साथ इंटरव्यू किया। अब सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल है जिसमें डायरेक्टर अनुराग ने तापसी को लेकर एक बेहद घटिया बयान दिया है। जहां एक तरफ उनके इस बयान को सुनकर सभी लोग हैरान हैं, वहीं इस वीडियो में मौजूद तापसी उनके इस बयान पर मुस्कुराती नजर आईं। हालांकि, तापसी भी दो सेकंड के लिए सोच में पड़ीं कि अनुराग उनके बारे में यह क्या कह रहे हैं पर उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस कैमरे पर नहीं आने दिए। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
इस वीडियो में दोनों रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट कर बात कर रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ, अनुराग से बोलते हैं कि- 'सर, आप भी एक न्यूड फोटोशूट करवाएं। मेरा यकीन मानिए जिस तरह आपकी तोंद बाहर निकलकर आएगी, वो फोटोशूट वायरल होग।' इस पर तापसी ने कहा, 'प्लीज हॉरर शो शुरू मत करो।' इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, 'तुम कॉम्प्लेक्स हो और जलती हो क्योंकि तुम जानती हो कि अनुराग सर वायरल हो जाएंगे और उन्हें पब्लिसिटी मिल जाएगी।' इस पर अनुराग ने कहा, 'हां, ये तो मुझसे वैसे ही डरती। इसको तो मुझसे सिर्फ इसी वजह से कॉम्प्लेक्स है कि मेरे बूब्स (स्तन) इससे बड़े हैं।'
यहां देखें वीडियो...
यूजर्स ने दोनों को ही किया ट्रोल
अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अनुराग और तापसी दोनों को ही ट्रोल करना शुरू की दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अनुराग को उनके घटिया बयान और तापसी को इन अभद्र टिप्पणी पर हंसने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब यही बातें रह गई आप लोगों के पास करने को।' इसके अलावा एक ने कमेंट किया, 'मजाक और हद पार करने के बीच में एक छोटी सी लाइन होती है।'
और पढ़ें...
पान मसाले के बाद अब अल्लू अर्जुन ने ठुकराया शराब कंपनी का ऐड, इतने करोड़ों का मिला था ऑफर
'ब्रह्मास्त्र' में वानअस्त्र बनकर आग से खेलते नजर आएंगे शाहरुख खान, सामने आया लुक
21 साल पहले भी आमिर खान ने लिया था 4 साल का ब्रेक, वापस आकर दी थी यह फ्लॉप फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।