- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 21 साल पहले भी आमिर खान ने लिया था 4 साल का ब्रेक, वापस आकर दी थी यह फ्लॉप फिल्म
21 साल पहले भी आमिर खान ने लिया था 4 साल का ब्रेक, वापस आकर दी थी यह फ्लॉप फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क. हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है। इससे पहले वे 2018 में रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आए थे। कुछ इसी तरह का ब्रेक आमिर खान ने 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' के दौरान लिया था। इस फिल्म के लगभग 4 साल बाद वे 2005 में रिलीज हुई 'मंगल पांडे: द राइजिंग' में नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर खान ने भारत के महान प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे का रोल प्ले किया था। फिल्म में आमिर खान के अलावा रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, किरण खेर और टोबी स्टीफंस जैसे कलाकार नजर आए थे। केतन मेहता निर्देशित यह फिल्म 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 17 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर जानिए फिल्म से जुड़े हुए कुछ किस्से...

1. 1988 में केतन मेहता ने इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के साथ बनाने का विचार किया था। इसके बाद यह फिल्म 1995 में संजय दत्त के साथ'किस्सा कारतूस' के नाम से शुरू हुई। हालांकि संजय दत्त के गिरफ्तार होने के बाद यह फिल्म दोबारा बंद हो गई।
2. 2001 में जब केतन ने इसे दोबारा बनाने का फैसला किया उन्होंने पहले यह फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की। जब शाहरुख खान ने इस पर काम करने से इंकार कर दिया तब केतन आमिर खान के पास आए और आमिर ने तय किया कि वह इस फिल्म पर काम करेंगे।
3. फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्टर ह्यूज जैकमैन को कैप्टन विलियम गोर्डन का रोल ऑफर किया गया है जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। बाद में इस रोल को टॉबी स्टीफंस ने किया।
4. चूंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को विग पसंद नहीं हैं इसलिए फिल्म के लिए उन्हें अपनी मूछें और दाढ़ी के बाल बढ़ाए थे। इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग भी काफी लेट शुरू हुई।
5. इस फिल्म के लिए केतन की पहली पसंद ऐश्वर्या राय बच्चन थीं। पर जब ऐश्वर्या ने इस फिल्म पर काम करने से मना कर दिया, तब केतन मेहता ने रानी मुखर्जी को फिल्म की स्क्रिप्ट दी और उनसे कहा कि वह जो किरदार चाहे वह चुन लें।
7. उस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म का विरोध किया था। तर्क यह था कि फिल्म में मंगल पांडे हो एक प्रॉस्टिट्यूट के पास जाते हुए दिखाया गया। बीजेपी ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी।
8. ओपनिंग वीकेंड में यह फिल्म चेन्नई बॉक्स ऑफिस में टॉप पर रही थी यह 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौकी फिल्म थी।
9. 2005 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के Marche du फिल्म सेक्शन में इस फिल्म का प्रदर्शन किया था।
और पढ़ें...
10 फोटोज में देखिए स्टार्स ने कैसे मनाया रक्षा बंधन
पहले जितना हंसाएगी बाद में उतना ही रुलाएगी अक्षय की 'रक्षा बंधन'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।