Anushka Sharma और विराट कोहली ने शेयर की मालदीव वैकेशन की तस्वीरें, बेटी वामिका की दिखाई झलक

Published : Jun 09, 2022, 09:46 PM IST
Anushka Sharma और विराट कोहली ने शेयर की मालदीव वैकेशन की तस्वीरें, बेटी वामिका की दिखाई झलक

सार

एक तस्वीर को शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, "आपको ( वामिका) इस दुनिया और अगले और उससे आगे, मेरी जिंदगी में ले जाएगी।" तस्वीर में कैरियर के पीछे वामिका का नाम नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anushka Sharma and Virat Kohli share pictures from Maldives vacation : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बाइक से जुड़ी वामिका के कैरियर की एक झलक शेयर की है। 

वामिका के लिए लिखा शानदार मैसेज 

एक तस्वीर को शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, "आपको ( वामिका) इस दुनिया और अगले और उससे आगे, मेरी जिंदगी में ले जाएगी।" तस्वीर में कैरियर के पीछे वामिका का नाम नजर आ रहा है। इससे पहले गुरुवार को अनुष्का ने पॉपुलर डेस्टिनेशन पर अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीर शेयर की थी, फलों से भरी प्लेट पर लिखा था, "स्वस्थ शुरुआत दूसरे तरीके से करें" । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मालदीव के सूर्यास्त की एक तस्वीर भी शेयर की है।

यूजर्स को हो गया था कनफ्यूज़न

बुधवार को अनुष्का और विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर मालदीव के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था । इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पति विराट कोहली के साथ वैकेशन पर जाने की पिक शेयर की थी।  इसके बाद, सोशल मीडिया फैंस ने उनकी बेटी वामिका को अपने साथ ना ले जाने को लेकर तंज कसा था। ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि अपने वैकेशन के लिए  बेटी को घर छोड़ दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, "वे अपने बच्चे को अकेला छोड़कर यात्रा कैसे कर लेते हैं?" वहीं कुछ ने उन्हें 'पावर कपल' कहा, वहीं कई ने "पसंदीदा जोड़ी।" का कॉमेन्ट किया । 

चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारियों में जुटी एक्ट्रेस

प्रोसित रॉय ( Prosit Roy) द्वारा डायरेक्ट, चकड़ा एक्सप्रेस ( Chakda 'Xpress)  2 फरवरी, 2023 को रिलीज़ होगी। अनुष्का आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। उसने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है, जहां वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करेंगी। एक्ट्रेस नेने हाल ही में एक 'टेबल रीड' वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, "मैं अपना सब कुछ टेबल पर लाने का प्रयास करूंगी।"

 

 

और पढ़ें...

SHOCKING : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं

जब कैंसर ने बिगाड़ी इन 9 एक्ट्रेस की हालत, PHOTO सामने आईं तो पहचान भी नहीं पा रहे थे लोग

नूपुर शर्मा विवाद में चुप्पी को लेकर सलमान, शाहरुख़, आमिर पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, जानिए कैसे निकाली भड़ास

Nayanthara wedding PHOTOS : उम्र में छोटे विग्नेश की हुईं नयनतारा, PHOTOS में देखिए बधाई देने कौन-कौन पहुंचा?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट