Arjun Kapoor की 31 साल की बहन ने 2 साल में कम किया 10-15 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन, अंशुला कपूर अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर अपने 2 साल के एक्सपीरियंस को शेयर किया।

हेल्थ डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान से लेकर अर्जुन कपूर तक अपने वेट लॉस को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। इन स्टार किड्स में अब एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, हम बात कर रहे है अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन और इंट्रप्रेन्योर अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) की, जो आजकल अपने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन को लेकर चर्चा में है। बचपन से ही काफी हेल्दी रही अंशुला ने पिछले 2 साल में अपना काफी वजन कम कर लिया है। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं अंशुला की वेट लॉस (Weight loss) जर्नी...

हाल ही में अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने फिटनेस सीक्रेट को शेयर करते हुए अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि, 'खुद पर ध्यान दें: आज अपने आप से थोड़ी अच्छी बात करें। मेरे लिए आज, "स्वस्थ" होने का अर्थ आईने में जो दिखता है उससे कहीं अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि- 'पहले मैं अच्छी जगह पर नहीं थी जिससे की कुछ नया शुरू नहीं कर पा रही थी।' उन्होंने कहा कि मैं हर पल सोचती थी कि, अपने अंदर कुछ खो रही है जो मुझे अंदर ही अंदर खा रहा है लेकिन अब उनको महसूस हो रहा है कि, मैं पहले के मुकाबले एक नई दुनिया की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'

अंशुला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी फिटनेस जर्नी की फोटोज शेयर करती है। इससे पहले अंशुला ने अपने जिम से मिरर सेल्फी शेयर की थी। जिसपर उन्होंने लिखा था, "अपने आप को देखो।" इस फोटो पर कैटरीना कैफ सहित कई बॉलीवुड सिलेब्स ने लाइक किया था।

इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी

ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर कोई बना बिलेनियर, तो कोई है आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल, ये है भारत की 10 स्ट्रांग महिलाएं

बता दें कि अंशुला कपूर बोनी कपूर (Boney kapoor) और मोना शौरी कपूर (Mona Shourie Kapoor) की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं। हालांकि उनकी मां की 2012 में कैंसर से मौत हो गई थी। अंशुला अभी 31 साल की है उनका जन्म  29 दिसंबर 1992 हुआ था और वह एक इंट्रप्रेन्योर है। बचपन से वह काफी हेल्दी थी। लेकिन पिछले 2 साल में अंशुला अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर खूब का किया और आज वह लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है और वो अब फैट-टू-फिट हो गई है। फैंस को लग रहा है कि वो भी अपने भाई और अन्य बहनों की तरह बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है।

ये भी पढ़ें- Womens Day 2022: Karishma Kapoor से Shweta Tiwari, मां के साथ ही पिता का फर्ज भी निभा रहीं ये 10 एक्ट्रेस 

Womens Day 2022: सैफ अली खान की बेटी से Janhvi Kapoor तक, अपनी कातिलाना अदाओं से करती है बोल्ड

Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी