Kuttey Trailer: हटो कमीनों, कुत्ते आ गए, गालियों से भरी पड़ी है अर्जुन कपूर की क्राइम थ्रिलर

अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुत्ते का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 42 सेकंड का ट्रेलर गालियों और ट्विस्ट-टर्न्स से भरा पड़ा है। बता दें कि ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसे विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तब्बू (Tabu) की फिल्म कुत्ते ( Kuttey) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। 2 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में सभी स्टार्स बात-बात पर एक-दूसरे को गालियां देते नजर आए सभी। इतना ही ट्रेलर में यह भी देखा जा सकता है कि सभी पैसों के लिए एक-दूसरे से कुत्ते की तरह लड़ते दिख रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और सिंगर रेखा भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू करने रहे हैं। अर्जुन ने अपनी फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर कर लिखा- हटो कमीनो, कुत्ते आ गए। #Kuttey ट्रेलर आउट, 13 जनवरी को नजदीकी सिनेमाघरों में। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं। 


ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते के ट्रेलर में सात लोगों की कहानी है, जिनका लक्ष्य एक ही है कि किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना। इन लोगों में सिर्फ बदमाश ही नहीं बल्कि पुलिसवाले भी शामिल हैं। गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए सभी एक-साथ आते है। मेकर्स ने ट्रेलर को अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड कर पेश किया है ताकि कहानी को आसानी से समझा जा सके। ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें गालियों की भरमार है। डायरेक्टर आसमान भारद्वाज ने फिल्म को एकदम देसी अंदाज में पेश किया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- शानदार जबरदस्त। एक अन्य ने लिखा- बवाल। एक बोला- काफी जोरदार बाबा। एक बोला- फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और तब्बू है, तो ये हिच होगी। एक ने लिखा- अर्जुन कपूर इज बैक।


- आपको बता दें कि अर्जुन कपूर-तब्बू के अलावा  कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज लीड रोल में हैं। फिल्म को विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और इसके गाने गुलजार ने लिखे हैं। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इस साल आई अर्जुन की फिल्म एक विने रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 

 

ये भी पढ़ें
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल

KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा