शाहरुख के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, बोलीं- SRK में हिंदुस्तान बसता है, इसीलिए वो लोगों की हलक में फंसता है

ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) फिलहाल आर्थर रोड जेल में है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। इनमें अब स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है। 

मुंबई। ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) फिलहाल आर्थर रोड जेल में है। आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई थी, जिस पर उनके वकील अब सेशन कोर्ट में अर्जी लगाएंगे, जिसकी सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। इनमें अब स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है। 

सोमवार को स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर शाहरुख पर लिखी एक कविता शेयर की। इसमें लिखा है, वो कभी राहुल है तो कभी राज, वो कभी चार्ली है तो कभी मैक्स, सुरिंदर भी वो हैरी भी वो, देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी। वो अमर है समर है। रिजवान, रहीम, जहांगीर भी। शायद इसलिए कुछ लोगों की हलक में फंसता है, कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है।

Latest Videos

इस कविता को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को मेंशन करते हुए हार्ट इमोजी बनाया है। स्वरा के अलावा नीरज घायवान ने भी इस कविता को शेयर करते हुए लिखा- बंधन है रिश्तों में, काटों की तारें हैं, पत्थर के दरवाज दीवारें, बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं, वो रिश्ते दिल, दिल, दिल थे। लव यू शाहरुख, दिल से।

बता दें कि स्वरा भास्कर से पहले भी कई सेलेब्स शाहरुख खान के सपोर्ट में आगे आ चुके हैं। इनमें ऋतिक रोशन, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, रवीना टंडन, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, जॉनी लिवर, तापसी पन्नू, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, सुनील शेट्टी और राखी सावंत जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं। 

क्या है मामला : 
NCB ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 7 अक्टूबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उनके वकील से कहा कि इसके लिए आप सेशन कोर्ट जाएं। NCB ने आर्यन समेत 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल जबकि 2 फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया है। आर्थर रोड वही जेल है, जहां संजय दत्त, अबू सलेम और कसाब को रखा गया था। 

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh