कोरोना के चलते इस बार बर्थडे पर जश्न नहीं मनाएंगे अमिताभ, जन्मदिन पर भी करेंगे KBC की शूटिंग

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि इस बार कोरोना (Corona) महामारी के चलते बच्चन परिवार ने जन्मदिन पर जश्न मनाने के बजाय एक आम फैमिली डिनर ही प्लान किया है।

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि इस बार कोरोना (Corona) महामारी के चलते बच्चन परिवार ने जन्मदिन पर जश्न मनाने के बजाय एक आम फैमिली डिनर ही प्लान किया है। वैसे भी, बिग बी इन दिनों सोनी टीवी के गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन भी शो के सेट पर ही होगा। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी के परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस साल उनकी कोई खास तैयारी नहीं हैं। महामारी के दौर में पार्टी कौन प्लान करता है? इस साल उनका जन्मदिन बेहद आम तरीके से मनाया जाएगा। 11 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बच्चन फैमिली के सभी लोग घर पर ही रहेंगे। महामारी की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरे परिवार को खास मौकों पर साथ रहने का मौका मिला है। 

बच्चन फैमिली के एक अन्य सदस्य के मुताबिक, जब भी अभिषेक बच्चन शूटिंग करते हैं लेकिन पिता के जन्मदिन पर वो घर में ही रहते हैं। ऐश्वर्या और आराध्या भी घर में हैं। बेटी श्वेता नंदा भी साथ में ही है तो हम सभी घर पर एक फैमिली डिनर प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा कोई खास सेलिब्रेशन नहीं होगा। 

Picture Perfect: the Bachchan family at a wedding | PINKVILLA

पिछले साल साल भी अमिताभ ने शो के सेट पर ही जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस दौरान कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक और मानसी जोशी मेहमान बनकर पहुंची थीं। शो में बिग बी से बातचीत के दौरान ही दीपा ने सेट पर उस्ताद अमजद अली खान को बुलाया। ये बिग बी के लिए एक बड़ा सरप्राइज था।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News