करीना कपूर के घर इस शख्स ने भिजवाई लजीज बिरयानी, एक्ट्रेस ने खुद फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Published : Sep 26, 2021, 02:29 PM IST
करीना कपूर के घर इस शख्स ने भिजवाई लजीज बिरयानी, एक्ट्रेस ने खुद फोटो शेयर कर लिखी ये बात

सार

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने डिनर की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में बिरयानी और अन्य कई दूसरे आइटम दिख रहे हैं। करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया कि ये बिरयानी उन्हें ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास (Prabhas) ने भिजवाई है।

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने डिनर की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में बिरयानी और अन्य कई दूसरे आइटम दिख रहे हैं। करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया कि ये बिरयानी उन्हें ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास (Prabhas) ने भिजवाई है। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब बाहुबली आपको बिरयानी भिजवाएं तो इसे बेस्ट होना ही है। इस लाजवाब खाने के लिए धन्यवाद प्रभास, चलो खाएं। बता दें कि प्रभास जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ करीना के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी काम कर रहे हैं।

 

इससे पहले प्रभास ने अपनी फिल्म राधेश्याम की को-स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के लिए हैदराबाद की लजीज मिठाई भिजवाई थी। इसकी जानकारी खुद भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर दी थी। भाग्यश्री ने इन मिठाई के डिब्बों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि प्रभास उन्हें बिगाड़ रहे हैं। 

 

बता दें कि प्रभास और सैफ अली खान रामायण पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। आदिपुरुष में प्रभास जहां भगवान राम से प्रेरित किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं सीता के रोल में कृति सेनन काम कर रही हैं। फिल्म में एक्टर सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में दिखेंगे तो सैफ अली खान लंकेश यानी रावण से प्रेरित किरदार निभाते नजर आएंगे। 

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म आदिपुरुष के अलावा राधे श्याम मे भी नजर आएंगे। इसके अलावा वो प्रशांत नील स्टारर फिल्म 'सालार' में भी बिजी हैं। प्रभास दीपिका पादुकोण स्टारर डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म में भी काम कर रहे हैं। वहीं करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट आमिर खान काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS

ये भी पढ़ें- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?