Love You Loktantra: दिल को छुएगी रवि किशन, ईशा कोप्पिकर की फिल्म, NSE में हुई बेल रिंगिंग सेरेमनी

'लव यू लोकतंत्र' डायरेक्टर अभय निहलानी और प्रशांत साहू की फिल्म है, जिसकी कहानी संजय चहल ने लिखी है। फिल्म में रवि किशन, ईशा कोप्पिकर, स्नेहा उल्लाल, अली असगर, कृष्णा अभिषेक, मनोज जोशी, अली असगर, सुधीर पांडे और सपना चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म को क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी पॉलिटिकल सटायर फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। क्योंकि यह सिनेमा आज के राजनीतिक हालात के बारे में है, इसलिए लोग इस कहानी से कनेक्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों मुम्बई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बेल रिंगिंग सेरेमनी के लिए फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद नजर आई। इस अवसर पर ईशा कोप्पिकर, रवि किशन, स्नेहा उलाल, अली असगर, अमित कुमार, ललित पंडित उपस्थित रहे। सभी ने यहां घंटी बजाकर सेरेमनी में उपस्थिति दर्ज कराई।

मनोरंजन का पैकेज है फिल्म

Latest Videos

इस अवसर पर, "रवि किशन ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है, जहां से देश की अर्थव्यवस्था जुड़ी हुई है। हम भाग्यशाली हैं कि हम सब ने यहां आकर अपनी फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' के लिए आशीर्वाद की घंटी बजाई है। दर्शकों से अपील करूंगा कि आप सब यह फ़िल्म सिनेमाघरों में जाकर देखें, बेहतरीन सटायर है, मनोरंजन का पैकेज है, पैसा वसूल फ़िल्म है। इसकी कहानी दिल को छुएगी। अमित कुमार ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको चकित किया है। मैं अपने सभी फैन्स से कहूंगा कि दिवाली आने वाली है, हम सब की ओर से दर्शकों के लिए यह एक उपहार है।"

बहुत दिनों बाद हुई NSE में फिल्म की बेल रिंगिंग सेरेमनी

फ़िल्म में वकील का रोल कर रहे रियल लाइफ एडवोकेट अमित कुमार ने बताया, "नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद लेना हम सब के लिए शुभ संकेत है। बहुत दिनों बाद एनएसई में किसी फ़िल्म के लिए बेल रिंगिंग का कार्यक्रम हुआ है।" 

गुलाब दीदी बन छाईं ईशा कोप्पिकर

ईशा कोप्पिकर ने गुलाब दीदी के अपने किरदार में जान डाल दी है तो स्नेहा उल्लाल ने वकील के रूप में कमाल किया है। अली असगर ने एक जर्नलिस्ट का रोल बखूबी निभाया है। संगीतकार ललित पंडित ने बहुत अच्छा संगीत दिया है। ईशा कोप्पिकर ने बताया, "आज की राजनीति पर आधारित यह एक अच्छी फिल्म है। हम सबको शूट करते हुए भी मजा आया। सभी एक्टर्स ने फ़िल्म में चार चांद लगा दिए हैं।"

पहली बार वकील बनीं स्नेहा उलाल

पहली बार वकील का रोल कर रही स्नेहा उलाल ने कहा,  "मैंने रियल लाइफ़ वकीलों से मुलाकात बात की, ताकि यह किरदार अदा करने में आसानी हो और रियलिस्टिक लगे।" ललित पंडित ने कहा, "फ़िल्म का म्युज़िक बहुत अच्छा है। इसका सब्जेक्ट यूनिक है और आजकल का समय ऐसा है कि डिफ्रेंट स्टोरी को दर्शक स्वीकार कर रहे हैं, ऐसे में यह सिनेमा बदलाव की लहर लाने वाला है।

जर्नलिस्ट बने अली असगर

अली असगर ने बताया, "मैंने इसमे स्टिंग ऑपरेशन करने वाले जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई है। फ़िल्म का सब्जेक्ट बहुत ही फ्रेश है और आज के हालात का आईना है। सभी कलाकारों ने गजब का काम किया है, फ़िल्म बेशक ऑडिएंस को पसंद आएगी।"

और पढ़ें...

भोजपुरी सॉन्ग ‘लॉन्डिया लंदन से लाएंगे’ ने बनाया रिकॉर्ड, पार किया 500 मिलियन व्यू का आंकड़ा

Ram Setu VS Thank God: दिवाली पर पहले भी दो बार हो चुकी अक्षय-अजय की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाजी?

TV की 'सीता मैया' ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि भड़क गए लोग, बोले- यह क्या कर रही हैं आप?

सुशांत केस: कैदियों के साथ डांस किया, उन्हें मिठाई बांटी, जेल में ऐसे बीते थे रिया चक्रवर्ती के 28 दिन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh