बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर है। पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 12 मार्च, 2022 को इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में रूपा दत्ता पहुंची थीं। यहां उन पर आरोप है कि उन्होंने पॉकेटमारी की।
मुंबई। बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर है। पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 12 मार्च, 2022 को इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में रूपा दत्ता पहुंची थीं। यहां उन पर आरोप है कि उन्होंने पॉकेटमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधाननगर पुलिस ने रूपा दत्ते के पास से पॉकेटमारी के 75 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक महिला को डस्टबिन में बैग फेंकते हुए देखा। शक होने पर महिला से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गई और ठीक से जवाब नहीं दे पा रही थी। जब पुलिस ने उस बैग की तलाशी ली तो उसमें कई और बैग मिले, जिनसे 75 हजार रुपए मिले। बाद में उस महिला को विधानगर नॉर्थ पुलिस थाने ले जाया गया। वहां पूछताछ करने पर पता चला कि वह बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) हैं।
रूपा दत्ता (Rupa Dutta) ने बंगाली के अलावा हिंदी के कई सीरियल में भी काम किया है। पूछताछ में खुद रूपा दत्ता ने पॉकेटमारी की बात कबूल कर ली है। पुलिस रूपा दत्ता को लेकर अभी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में रूपा दत्ता को कोर्ट ले जाया जाएगा। बता दें कि रूपा दत्ता उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब 2020 में उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया था।
अनुराग कश्यप पर लगाया था इतना बड़ा इल्जाम :
इतना ही नहीं, रूपा दत्ता (Rupa Dutta) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर ड्रग लेने का भी आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन पर कड़े एक्शन की मांग भी की थी। हालांकि, जांच के बाद पता चला कि रूपा को मैसेज भेजने वाला व्यक्ति अनुराग कश्यप नहीं, बल्कि कोई दूसरा अनुराग था। इसके बाद रूपा के लगाए हुए सारे आरोप बेबुनियाद निकले थे। बता दें कि रूपा दत्ता खुद को डायरेक्टर, राइटर और सोशल ऐक्टिविस्ट बताती हैं।
ये भी पढ़ें :