Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल सॉन्ग आउट, कार्तिक आर्यन का स्वैग देख फैंस बोले-मोस्ट हैंडसम बाबा

भूल भुलैया 2 को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। मूवी देखने के इंतजार में बैठे फैंस को टाइटल सॉन्ग का ट्रीट मिला है। कार्तिक आर्यन की फिल्म का टाइटल सॉन्ग 2 मई को रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।

मुंबई. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (kartik aaryan- kiara advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool bhulaiyaa 2 ) का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है। गाने का म्यूजिक और कार्तिक आर्यन का डांस देख लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 'हरे राम, हरे कृष्णा' गाने को इस बार अलग अंदाज में पेश किया गया है। लेकिन गाने की जान कार्तिक आर्यन हैं। ब्लैक सूट में वो कूल लुक में डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

भूल भुलैया में जहां अक्षय कुमार भगवा ड्रेस में दिख रहे थे वहीं, कार्तिक आर्यन ने ब्लैक सूट पहनकर हैंडसम बाबा का लुक अपनाया है। डैशिंग लुक में स्वैग के साथ वो डांस करते दिख रहे हैं। मून वॉक देखकर तो फैंस अपना दिल हार रहे हैं। वैसे इस गाने का टाइटल ट्रैक धुन अक्षय कुमार के फिल्म के टाइटल सॉन्ग से थोड़ा मिलता जुलता है। 

Latest Videos

कार्तिक आर्यन का डांस मूव्स देख फैंस हुए हैरान

गाने की शुरुआत काली बिल्ली से होती है। इसके बाद कार्तिक आर्यन की एंट्री होती है। फैंस इस गाने को देखकर अभी से सुपरहिट करार दे दिए हैं। एक यूजर ने लिखा,'मोस्ट हैंडसम बाबा।' वहीं, एक ने लिखा,'इस साल का सुपरहिट गाना।'एक ने लिखा,'उफ्प आपका डांस मूव्स।'

कनिष्क बगीजी ने गाने को किया कंपोज

भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक सॉन्ग को नीरज श्रीधर ने अपनी आवाज से सजाया है। वहीं गाने को कनिष्क बगीची ने कंपोज किया है। हालांकि कुछ फैंस को इस गाने में कियारा आडवाणी की कमी खल रही हैं। भूल भुलैया मूवी के टाइटल सॉन्ग में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी अहूजा थे।

फिल्म का ट्रेलर में कियारा का दिखा खतरनाक अंदाज

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी मंजुलिका बनी हैं। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पहले रोमांस करते दिखते हैं। फिर रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त जंग होती दिखती हैं। 

20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी

बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव अहम भूमिका में नजर आएंगे। 20 मई 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

और पढ़ें:

MITHUN CHAKRABORTY की हुई सर्जरी, इस बीमारी से थे पीड़ित, बेटे ने दी बड़ी जानकारी

EID 2022:सारा अली खान से नरगिस फाखरी तक, ईद के लिए इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब