BIG B Birth day : KBC 14 में जया बच्चन ने दागा ऐसा सवाल कि अमिताभ की हो गई बोलती बंद, अभिषेक ने किया सपोर्ट

Published : Oct 09, 2022, 10:25 PM ISTUpdated : Oct 09, 2022, 10:33 PM IST
BIG B Birth day : KBC 14 में जया बच्चन ने दागा ऐसा सवाल कि अमिताभ की हो गई बोलती बंद, अभिषेक ने किया सपोर्ट

सार

जया बच्चन को बिग बी के खिलाफ एक खास शिकायत है जिसका मेगास्टार के पास कोई जवाब नहीं था। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर ये स्पेशल एपिसोड रिले किया जाएगा।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, BIG B Birth day SP  KBC 14 : मेगास्टार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के अगले एपिसोड में उनकी पत्नी जया बच्चन के साथ शामिल होंगे । चैनल द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोमो में, जया बच्चन बिग बी को अपनी शिकायत के साथ सरप्राइज करती दिखाई दे रही हैं, वहीं अभिषेक बच्चन दोनों के बीच मॉडरेटर बन जाते हैं। जया बच्चन को बिग बी के खिलाफ एक खास शिकायत है जिसका मेगास्टार के पास कोई जवाब नहीं था। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर ये स्पेशल एपिसोड रिले किया जाएगा। 

 
जया बच्चन ने की बिग बी के खिलाफ शिकायत
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन से कोई पत्र या फूल नहीं मिलने की शिकायत की। बिग बी को लोगों के प्रति अपना स्नेह दिखाने के लिए जाना जाता है, अगर उन्हें उनका काम पसंद है तो उन्हें प्रशंसा पत्र और फूल भेजकर। जया बच्चन ने शिकायत की कि पूरी इंडस्ट्री को यह मिलता है, लेकिन अमित जी ने उन्हें ऐसा लेटर या फूल कभी नहीं भेजा है। 

शॉर्ट  क्लिप में जया भादुड़ी बच्चन  कहती दिख रही हैं, "मैंने देखा तो नहीं है मगर सुना है की आप जब किसी काम से प्रभावित होते हैं, या उनके स्वभाव से, तो कुछ फूल भेजते हैं। वैसा मुझे कभी नहीं भेजा ? इस पर कुछ समय के लिए बिग बी  भौचक्के रह जाते हैं। 

 बिग बी और अभिषेक का रिएक्शन
बिग बी ने जवाब दिया, "ये तो सब सार्वजनिक हो रहा है, यार ये गलत है।" वहीं इस पर अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए हिंदी में कहा, "नहीं बिल्कुल नहीं, आप देखिए आगे क्या होता है."। ये एपिसोड अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके  यानि 11 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।  दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। इसके कई सारे प्रोमो रिलीज़ किए जा चुके हैं। वहीं ये नया प्रोमो तो बेहद एंटरटेनिंग हैं। 

 

 

 

ये भी पढ़ें
62 साल की संगीता बिजलानी का दिखा ग्लैमरस लुक तो बढ़ी दाढ़ी-सीरियस मूड में नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात