
एंटरटेनमेंट डेस्क, BIG B Birth day SP KBC 14 : मेगास्टार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के अगले एपिसोड में उनकी पत्नी जया बच्चन के साथ शामिल होंगे । चैनल द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोमो में, जया बच्चन बिग बी को अपनी शिकायत के साथ सरप्राइज करती दिखाई दे रही हैं, वहीं अभिषेक बच्चन दोनों के बीच मॉडरेटर बन जाते हैं। जया बच्चन को बिग बी के खिलाफ एक खास शिकायत है जिसका मेगास्टार के पास कोई जवाब नहीं था। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर ये स्पेशल एपिसोड रिले किया जाएगा।
जया बच्चन ने की बिग बी के खिलाफ शिकायत
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन से कोई पत्र या फूल नहीं मिलने की शिकायत की। बिग बी को लोगों के प्रति अपना स्नेह दिखाने के लिए जाना जाता है, अगर उन्हें उनका काम पसंद है तो उन्हें प्रशंसा पत्र और फूल भेजकर। जया बच्चन ने शिकायत की कि पूरी इंडस्ट्री को यह मिलता है, लेकिन अमित जी ने उन्हें ऐसा लेटर या फूल कभी नहीं भेजा है।
शॉर्ट क्लिप में जया भादुड़ी बच्चन कहती दिख रही हैं, "मैंने देखा तो नहीं है मगर सुना है की आप जब किसी काम से प्रभावित होते हैं, या उनके स्वभाव से, तो कुछ फूल भेजते हैं। वैसा मुझे कभी नहीं भेजा ? इस पर कुछ समय के लिए बिग बी भौचक्के रह जाते हैं।
बिग बी और अभिषेक का रिएक्शन
बिग बी ने जवाब दिया, "ये तो सब सार्वजनिक हो रहा है, यार ये गलत है।" वहीं इस पर अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए हिंदी में कहा, "नहीं बिल्कुल नहीं, आप देखिए आगे क्या होता है."। ये एपिसोड अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके यानि 11 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। इसके कई सारे प्रोमो रिलीज़ किए जा चुके हैं। वहीं ये नया प्रोमो तो बेहद एंटरटेनिंग हैं।
ये भी पढ़ें
62 साल की संगीता बिजलानी का दिखा ग्लैमरस लुक तो बढ़ी दाढ़ी-सीरियस मूड में नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS
उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।