- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- उस रात की कहानी जब रेखा को ऐसी हालत में अपने घर की चौखट पर देख उड़ गए थे हेमा मालिनी के होश
उस रात की कहानी जब रेखा को ऐसी हालत में अपने घर की चौखट पर देख उड़ गए थे हेमा मालिनी के होश
- FB
- TW
- Linkdin
यासिर उस्मान की बुक रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी में रेखा की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं। उन्हीं में एक किस्सा रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी को लेकर भी है। आपको बता दें कि मुकेश से शादी करने के फैसले में रेखा ने कोई जल्दबाजी नहीं की थी।
रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी में बताया कि रेखा-मुकेश अग्रवाल की मुलाकात दिल्ली में एक इवेंट के दौरान हुई। शुरू में तो रेखा ने मुकेश को ज्यादा तवज्जों नहीं दी, लेकिन धीरे-धीरे वे उनके करीब आने लगी। मुकेश भी रेखा से मिलने अक्सर मुंबई आने लगे थे।
राइटर यासिर उस्मान ने बुक में जिक्र किया है कि वो दिन आ गया जब मुकेश ने खासतौर पर मुंबई आकर रेखा को शादी के प्रपोज किया। रेखा ने बिना देरी किए प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और फिर चटपट शादी करने का फैसला किया।
बुक में जिक्र किया गया है कि रेखा और मुकेश अग्रवाल रात में 10.30 बजे के बाद मुंबई के मंदिर पहुंचे, पुजारी को जगाकर शादी की सारी तैयारियां करवाई और फिर दोनों ने बहुत ही सिम्पल तरीके से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए।
शादी करने के बाद मुकेश अग्रवाल चाहते थे कि सबसे वे अपनी दोस्त दीप्ति नवल के घर जाए, लेकिन रेखा अपनी खास सहेली हेमा मालिनी के घर जाने चाहती थी। दरअसल, दोनों साउथ से थी और दोनों के बीच खास रिश्ता भी था।
आधी रात को रेखा पति के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंची। हेमा ने जैसे ही रेखा की मांग में सिंदूर और गले में वरमाला देखी तो तो उन्होंने तुरंत कहा- अब ये मत कहना कि तुमने इससे शादी कर ली है। लेकिन रेखा की हां सुनते ही वो चौंक गई। फिर हेमा ने रेखा के कान में पूछा- क्या इसके पास बहुत पैसा है, ये बहुत अमीर है। हालांकि, हेमा के सवाल पर रेखा सिर्फ मुस्करा दी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी महज 9 महीने चली और एक दिन मुकेश ने रेखा के ही दुपट्टे के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद मीडिया ने रेखा को नहीं बख्शा। रेखा को लेकर जमकर कहानियां छपी। वे लोगों को जवाब देकर-देकर थक गई और फिर उन्होंने चुप्पी साध ली।
रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की। धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उन्होंने 1970 में फिल्म सावन भादो से बॉलीवुड में कदम रखा। शुरुआती दौर उनका अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर उन्होंने अपने काम को गंभीरता से लिया और अलग पहचान बनाई।
रेखा ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड के हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। इसमें से कईयों के साथ उनके अफेयर्स के किस्से भी मशहूर रहे। उनका अफेयर जितेंद्र, विनोद मेहरा लेकर नवीन निश्चल, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन तक के साथ रहा। हालांकि, रिश्ता किसी के साथ नहीं जुड़ पाया।
ये भी पढ़ें
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम
1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित
अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज
जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां
500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने