आखिर क्यों Bobby Darling को कहना पड़ा वो ट्रांसजेंडर नहीं, सालों से है लाइमलाइट से दूर, यूं छलका दर्द

कई फिल्मों में काम करने वाली बॉबी डार्लिंग लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। वहीं, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर और लाइफ को लेकर बातें की। 

मुंबई. कई फिल्मों में काम करने वाली बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। वहीं, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर और लाइफ को लेकर बातें की। उन्होंने बताया- मेकर्स अब भी चाहते हैं कि वो स्क्रीन पर सिर्फ एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करें लेकिन मैं अब एक महिला या ट्रांसवुमन  हूं, इसलिए इस तरह के रोल करने का मन नहीं करता है। बता दें कि बॉबी डार्लिंग ने कुछ साल पहले सेक्स चेंज करवा लिया था। इसके बाद उन्होंने शादी थी लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। अपनी शादी में हुई परेशानियों को लेकर भी वो काफी सुर्खियों में रही थीं। बता दें कि वे 1999 से लेकर 2014 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं। 


छलका बॉबी डार्लिंग का दर्द
उन्होंने इंटरव्यू में बताया- एक वक्त था जब मेरे पास ढेर सारा काम हुआ करता था। मैंने उन्हें उस वक्त अपना मजाक उड़ाने दिया लेकिन अब मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मुझे जो रोल ऑफर किए जाते थे, उनके लिए अब मैं तैयार नहीं हूं। जैसे मैं पहले उन किरदारों को निभाने के लिए मान जाती थी, अब नहीं मानूंगी। वे अब भी चाहते हैं कि मैं उस तरह के रोल्स के लिए हामी भरूं और स्क्रीन पर गे प्ले करूं। उन्होंने कहा- ये बहुत सिंपल सी बात है कि मैं गे का रोल प्ले क्यों करूं अब मैं जब एक महिला हूं। मैं एक ट्रांसवुमन हूं। मैं उन सर्जरीज से गुजरी हूं, इसके बाद जाकर अब मेरी बॉडी में बदलाव हुए हैं, मैं एक महिला बनी हूं। 

Latest Videos


2016 में की थी शादी
बिग बॉस की एक्स कांटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग ने 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक से धूमधाम से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों में अनबन होने लगी और मामला तलाक तक पहुंच गया। शादी के मात्र कुछ महीनों के बाद ही बॉबी डार्लिंग ने रमणीक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि रमणीक उनके साथ मारपीट करते हैं और उनपर अननैचुरल सेक्स का दवाब बनाते हैं। साथ ही उनके ससुराल वाले भी दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं। 2017 में बॉबी डार्लिंग ने पति पर धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इसके बाद 2018 में रमनीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन आरोपों के बाद बॉबी डार्लिंग ने रमणीक से तलाक मांगा था। साथ ही जिस फ्लैट की रजिस्ट्री रमणीक के नाम बॉबी ने की थी, उसपर ही अपना अधिकार मांगते हुए बॉबी ने कहा कि उनपर ज्वाइंट रजिस्ट्री का दवाब डाला गया था।  


- 2015 में जेंडर बदलकर नीरज शर्मा से अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। बाद में लोग उन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम से बुलाने लगे। उन्होंने ताल, मैंने दिल तुझको दिया. जीना सिर्फ तेरे लिए, चलते-चलते, पेज 3, क्या कूल है हम, अपना सपना मनी मनी, ट्रैफिक सिगन्ल जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

पिचके गाल, आंखों के नीचे काले धब्बे और बिना मेकअप वायरल हो रही Kareena Kapoor फोटो, पहचानना हुआ मुश्किल

Amitabh Bachchan का घर फिर आया Corona की चपेट में, ये शख्स पाया गया पॉजिटिव, बिग बी ने खुद दी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025