
मुंबई. पूरा देश आज दिवाली (Diwali 2021) धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है। बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने अपने फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन ने दीपावली की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए दिवाली के मौके पर फैंस से जुड़े। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को बधाई दी है। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फैंस को हैप्पी दिवाली बोला।
बिग बी और जया मना रहे हैं दिवाली
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Diwali) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन और बच्ची श्वेता भी हैं। अमिताभ बच्चन हाथ में फुलझड़ी पकड़े जला रहे हैं जबकि जया ने बिग बी का एक हाथ पकड़ा हुआ है। दोनों इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
बिग बी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”हैप्पी दिवाली.” इसके साथ उन्होंने दिल और झंडे वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
मां की साड़ी चुरा ईशा ने पहना
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपनी मां की साड़ी पहने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते करते हुए फैंस को दिवाली विश किया। ईशा गुप्ता ने लिखा, 'मां की साड़ी और गहने चुरा लिया #Diwali''।
भूमि पेडनेकर ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने को कहा
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी। भूमि ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दीये वाले स्टीकर के साथ फैंस को इको फ्रेंडली दिवाली (Eco Friendly Diwali) मनाने के लिए कहा. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं. ये नया साल पृथ्वी के लिए प्यार और हमारे भविष्य की पीढ़ी के लिए जिम्मेदारी के साथ शुरू हो. हैप्पी ईको फ्रेंडली दिवाली।
बता दें कि बॉलीवुड में दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है। कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते हैं। हर किसी की निगाहें बॉलीवुड में मनाई जाने वाली दिवाली पर होता है।
Diwali 2021: Alia Bhatt अपने देसी लुक से लूट लेती हैं महफिल, दिवाली पर लगना है खास तो इस तरह सजें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।