Bollywood : मालदीव ट्रिप पर Sara Ali Khan, मल्टी कलर बिकिनी में दिखा ग्लैमरस अंदाज

Published : Nov 13, 2021, 07:06 PM ISTUpdated : Nov 13, 2021, 07:09 PM IST
Bollywood : मालदीव ट्रिप पर Sara Ali Khan, मल्टी कलर बिकिनी में दिखा ग्लैमरस अंदाज

सार

सारा अली खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है। हर एक मूमेंट की तस्वीरें और उससे रिलेटेड अपडेट लगातार शेयर करती रहती हैं, ताकि उनके फैंस और उनके बीच दूरी ना रहे वो उनसे जुड़ी सारी चीजों से समय-समय पर अपडेट रहें। ऐसी ही अपडेट के लिए सारा ने अभी कुछ समय पहले अपनी मालदीव की फोटोज शेयर की हैं।

नई दिल्ली। Bollywood एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali khan) जिनको अभी इंडस्ट्री में आए कुछ ही समय हुआ है। लेकिन इसी समय में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग दुनिया बना ली है। जिसकी वजह से उनके फैंस अब किसी बड़े सेलिब्रिटी को देखना पसंद नहीं करते। उन्हें चाहिए सारा अली खान और उनसे जुड़ी जरूरी अपडेट। ऐसे में सारा भी अपने फैंस के लिए हमेशा अपनी फोटोज, वीडियोज अपलोड करती रहती हैं, ताकि उनके फैंस का कनेक्शन उनसे बना रहे। 

मालदीव ट्रिप की शेयर की फोटो

हाल ही में उन्होंने मालदीव ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो मल्टी कलर बिकिनी में नजर आ रही हैं। जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें लिखा है... ऊपर आसमान नीचे रेत। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई उनके फैंस तो इससे नजर ही नहीं हटा पाए। किसी ने इस फोटो को क्यूट बताया तो किसी ने उन्हें हॉट। 

आपको बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब सारा ने बिकिनी पहनी है इससे पहले भी वो नियॉन कलर बिकिनी को प्रिंटेड सारॉन्ग के साथ कैरी किए हुए नजर आ चुकी हैं। उनकी ये फोटोज भी मालदीव की ही थी। जिसको उनके फैंस ने तभी उतना ही पसंद किया था, जितना अब पसंद कर रहे हैं।  

अतरंगी रे में आएगी नजर

सारा के मूवी की बात करें तो वो इस समय 'अतरंगी रे' जो कि, एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, उसमें अक्षय कुमार और धुनष के साथ काम कर रही हैं। जिसको डायरेक्ट कर रहे हैं अयानंद एल राय। उम्मीद लगाई जा रही है कि, ये मूवी जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी जाएगी। जिसके बाद फैंस का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। 

और पढ़ें:

AISHWAYA-ABHISHEK BACHCHAN बेटी आराध्या के साथ छुट्टी पर निकले, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में हुए स्पॉट

Kangana Ranaut की सफाई फिर लगाएंगी 'आग', महात्मा गांधी पर खड़े कर दिए कई सवाल

Alia Bhatt के फोन स्क्रीन पर हैं Ranbir kapoor की तस्वीर, शादी को लेकर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम