नहीं रहे मोनाली ठाकुर के पापा, गम में डूबी सिंगर ने लिखा इमोशनल मैसेज, बोली- आज मेरा दिल टूट गया है

Published : Oct 05, 2020, 05:04 PM IST
नहीं रहे मोनाली ठाकुर के पापा, गम में डूबी सिंगर ने लिखा इमोशनल मैसेज, बोली- आज मेरा दिल टूट गया है

सार

सिंगर मोनाली ठाकुर (monali thakur) के पिता शक्ति ठाकुर (shakti thakur) का निधन हो गया है। मोनाली ने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सब कुछ, मेरे अस्तित्व की वजह, मेरे सबसे बड़े आलोचक और हौंसला बढ़ाने वाल और मेरे टीचर, कल हमें छोड़कर चले गए हैं। मैंने अपनी लाइफ में इनके जैसा विनम्र इंसान कभी नहीं देखा।

मुंबई. सिंगर मोनाली ठाकुर (monali thakur) के पिता शक्ति ठाकुर (shakti thakur) का निधन हो गया है। मोनाली ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर कर फैंस को ये बुरी खबर दी। शक्ति ठाकुर बंगाली फिल्मों के एक्टर भी थे। मोनाली ने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सब कुछ, मेरे अस्तित्व की वजह, मेरे सबसे बड़े आलोचक और हौंसला बढ़ाने वाल और मेरे टीचर, कल हमें छोड़कर चले गए हैं। मैंने अपनी लाइफ में इनके जैसा विनम्र इंसान कभी नहीं देखा।


इमोशनल हुई मोनाली
मोनाली ने आगे लिखा- वो कई चीजों के मास्टर थे। उनकी विनम्रता ने हमेशा मुझे सरप्राइज किया। बाबा आपके कारण ही मैंने सपनें देखना शुरू किए थे। आपकी ताकत ने ही मुझे आप जैसा मजबूत बनाया। आज मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है। मैं जो भी जिंदगी में करूंगी उससे आपको गर्व होगा।


कभी नहीं दी कोई तकलीफ
मोनाली ने पोस्ट में आगे लिखा- मैं हमेशा आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगी और केवल प्यार फैलाने का काम करूंगी। मैं हमेशा आपके कीमती और बेइन्तहा प्यार के लिए शुक्रगुजार रहूंगी, जो आपने मुझे दिया। मैं जानती हूं कि धरती पर ऐसा कोई नहीं, जो मुझे आप जैसा प्यार कर सके। आपने हमें छोड़कर जाने के दौरान भी कोई तकलीफ नहीं दी है। आप एक राजा की तरह ये दुनिया छोड़कर गए।


शादी का किया था खुलासा 
मोनाली ने इस साल अपनी शादी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले ही अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइक रिचर शादी की थी। माइक स्विट्जरलैंड बेस्ड रेस्त्रां के मालिक हैं। वो अभी भी सार्वजनिक रूप से शादी करने का इंतजार कर रही हैं। माइक ने उन्हें प्रपोज किया था जिसके लिए उन्होंने तुरंत हां कह दिया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी