
एंटरटेनमेंट डेस्क. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा' से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म में बिग बी गुरु के रोल में दिखाई देंगे। फर्स्ट लुक में बिग बी को हाथ में एक चमकती हुई तलवार थामे देखा जा सकता है, जैसे कि वे युद्ध के लिए एकदम तैयार हों। उनके चेहरे पर घाव के निशान और गुस्से के भाव दिखाई दे रहे हैं। यह बात अलग है कि सोशल मीडिया पर उनका लुक ज़्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और लोग इसकी तुलना उनकी पिछली फिल्म फ्रेंचाइजी 'भूतनाथ' में निभाए गए कैलाश नाथ के किरदार से कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने 'ब्रह्मास्त्र' से अमिताभ बच्चन का मोशन पोस्टर ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "ब्रह्मास्त्र से बिग बी का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ। टीम 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक जारी किया। उनके को-स्टार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी होंगे।"
सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स
मोशन पोस्टर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अमिताभ बच्चन और फिल्म के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "ये मूवी सीरियल है क्या? सस्ता एक्स-मैन लग रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "अरे ये क्या बनाया भाई, इतने साल से मेगा सीरियल बनाया फाइनली सीरियसली, शून्य उम्मीदें। सिर्फ इसलिए कि हिंदी की जनता और राज्य ज्यादा है, बॉलीवुड औसत और डिजास्टर फिल्मों से भी बच रहा है। उम्मीद है ट्रेलर अच्छा होगा।" एक यूजर ने लिखा है, "भूतनाथ लुक।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी यही है।" एक यूजर का कमेंट है, "भूतनाथ इज बैक।" एक यूजर का कमेंट है, "भूतनाथ 3 के लुक जैसा ज्यादा लग रहा है।"
बहुपरीक्षित ट्रायोलॉजी है 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित ट्रायोलॉजी है और जबसे इसका एलान हुआ है, लोग तभी से इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा की पहली प्लांड फैंटेसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी बताई जाती है। फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा। फिल्म को 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ-साथ तमिल, तुलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं भी रिलीज किया जाएगा।
और पढ़ें...
जब कैंसर ने बिगाड़ी इन 9 एक्ट्रेस की हालत, PHOTO सामने आईं तो पहचान भी नहीं पा रहे थे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।