करन जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज से पहले विवादों में, भरना पड़ सकता है 1.50 करोड़ का हर्जाना

Published : Jun 20, 2022, 09:48 AM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 10:05 AM IST
करन जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज से पहले विवादों में, भरना पड़ सकता है 1.50 करोड़ का हर्जाना

सार

करन जौहर की अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियों कानूनी पचड़े में फंस गई है। रांची की एक कमर्शियल कोर्ट ने फिल्म को रिलीज से पहले कोर्ट में दिखाने का आदेश दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) की फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) इस हफ्ते 24 जून को सिनेमानघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। दरअसल, फिल्म की कहानी को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला सामने आया है। इस कारण रांची की एक कमर्शियल कोर्ट ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज से पहले कोर्ट में दिखाने के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वायकॉम 18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी करन जौहर की फिल्म पर रांची के लेखक विशाल सिंह ने कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है। विशाल सिंह ने दावा किया है कि फिल्म में उनकी लिखी कहानी जिसका टाइटल पुनी रानी है, के कंटेंट का इस्तेमाल किया है और इसका क्रेडिट भी उन्हें नहीं दिया गया है। उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने और डेढ़ करोड़ रुपए का हर्जाना देने की भी मांग की है।


कोर्ट में स्क्रीनिंग के बाद जज रखेंगे अपना पक्ष
रिपोर्ट्स की मानें तो करन जौहर की फिल्म जुग जुग जियो की कोर्ट में स्क्रीनिंग के बाद जज एमसी झा अपनी दलील रखेंगे और तय करेंगे कि फिल्म कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करती है या नहीं। बता दें कि 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का इन दिनों जोर-शोर से प्रमोशन किया जा रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी इन दिनों मुंबई के अलावा अन्य सिटीज में भी जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। हाल ही में स्टारकास्ट दिल्ली भी पहुंची थी। प्रमोशन इवेंट्स से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बता दें कि यह पहली बार जब अनिल, नीतू, वरुण और कियारा एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है।


कॉफी विद करन होस्ट करेंगे करन जौहर
आपको बता दें कि करन जौहर जल्दी ही अपना मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन लेकर आ रहे है। शो का 7वां सीजन ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करेगा। बता दें कि अभी तक इस को टीवी पर स्ट्रीम किया जाता था लेकिन इस बार इसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर दिखाया जाएगा। ये शो 7 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसका टीजर भी हाल ही में रिलीज किया गया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में मलाइका अरोड़-अर्जुन कपूर, प्रभु देवा, सामंथा रूथ प्रभु, विजय देवरकोंडा, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट- रणबीर कपूर के आने की चर्चा है।

 

ये भी पढ़ें
Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

समुंदर में उतर मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से मचाई इंटरनेट पर खलबली, इनसे नहीं रहा गया तो पूछा ऐसा सवाल

6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hrithik Roshan के बर्थडे पर GF सबा आज़ाद ने कहा- I LOVE U, लिखा इतना स्पेशल नोट
Ikkis Box Office Day 10: धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने की अब तक इतनी कमाई, अमिताभ का नाती पास या फेल