वरुण धवन के पापा डेविड धवन को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी हालत?

70 साल के डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की मानें तो अब उनके पिता रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने एक बातचीत में डेविड की हालत को लेकर अपडेट दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन (David Dhawan) पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती थे। बताया जाता है कि वे वहां तकरीबन 7 दिन एडमिट रहे। इस दौरान उनके बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) विदेश में शूटिंग कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पिता को अस्पताल ले जाने की खबर मिली, वे तुरंत मुंबई लौट आए। अब एक बातचीत में वरुण ने डेविड धवन की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।

पापा घर पर हैं और रिकवर हो रहे हैं: वरुण 

Latest Videos

वरुण ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "लोग मेरे पापा को प्यार करते हैं और अब हम उन्हें घर ले आए हैं। जब पिता की तबीयत खराब होती है तो काम करना मुश्किल होता है। लेकिन मेरे पिता हमेशा चाहते हैं कि मैं अपने कमिटमेंट्स को पूरा करूं। अब वे घर पर हैं और रिकवर हो रहे हैं।" हालांकि, वरुण ने यह खुलासा नहीं किया कि किस वजह से डेविड धवन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे एडवांस लेवल की डायबिटीज से जूझ रहे हैं और पहले भी कई बार इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।

रात में पिता की देखभाल करते थे वरुण धावन

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 7 दिन तक डेविड धवन डॉक्टर्स की निगरानी में रहे। इस दौरान दिन में उनकी केयर करने के लिए उनकी पत्नी लाली धवन अस्पताल में रहती थीं और रात में वरुण धवन और उनके बड़े भाई रोहित धवन उनकी देखभाल कर रहे थे। एक अन्य बातचीत में डेविड के दोस्त रतन जैन (Ratan jain) भी उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होने कहा, "डेविड अब पहले से बेहतर हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।"

43 साल से ज्यादा फिल्मों में काम करने का अनुभव

डेविड धवन बॉलीवुड के उन दिग्गजों में से एक हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 43 साल से ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय  कुमार, गोविंदा, करिश्मा कपूर, तापसी पन्नू और माधुरी दीक्षित समेत कई सक्सेसफुल स्टार्स के साथ काम किया है। पिछली बार उन्होंने 1995 की सुपरहिट फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक डायरेक्ट की थी, जो 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और जिसमें उनके बेटे वरुण धवन और सारा अली खान की अहम भूमिका थी। हालांकि, यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई थी। जबकि गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर इसके ओरिजिनल वर्जन को कल्ट मूवीज में गिना जाता है।

'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं वरुण धवन

बात वरुण धवन की करें तो वे फिलहाल 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। राज मेहता के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में किसकी वजह से नहीं लौट पा रहीं 'दया भाभी', प्रोड्यूसर ने कर दिया खुलासा

शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस

ब्रेकअप के बाद पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं सारा अली खान, लोग बोले- फ्लॉप हो रहा था तो दूर भाग गई थी

जान्हवी कपूर का इतना बोल्ड अवतार देख लोगों ने उड़ाया मजाक, कुछ ने तो मिया खलीफा तक से कर डाली तुलना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस