Cannes में ऐसा क्या हुआ कि चेयर से उठकर डांस करने लगीं दीपिका पादुकोण, सामने आया VIDEO

Published : May 18, 2022, 06:05 PM IST
Cannes में ऐसा क्या हुआ कि चेयर से उठकर डांस करने लगीं दीपिका पादुकोण, सामने आया VIDEO

सार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल जूरी के रूप में पहुंची दीपिका पादुकोण ने जब लोक गायक मामे खान का गाना सुना तो कुर्सी से उठकर नाचने लगीं। उर्वशी रौतेला समेत वहां मौजूद एक्ट्रेसेस ने भी उनका साथ दिया। 

मुंबई. मंगलवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक मौका ऐसा आया, जब दीपिका और वहां मौजूद उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े खुद को डांस करने से नहीं रोक सकीं।

मेमे खान के गाने पर जमकर झूमीं एक्ट्रेस

दरअसल, लोक गायक मामे खान (Mame Khan) भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले दल में शामिल हैं। इंडियन पवेलियन के शुभारंभ अवसर पर वहां मौजूद लोगों के आग्रह पर उन्हें गीत गाया। उनके गाने को सुनकर दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया इतनी प्रभावित हुईं कि अपनी जगह से उठकर नाचने लगीं। इस अवसर पर दल में शामिल अन्य सदस्य  ए. आर रहमान, आर माधवन, प्रसून जोशी, नवाज़ुद्द्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, वाणी कपूर, शेखर कपूर और  रिकी केज भी वहां उपस्थित थे।

हम देखेंगे कि भारत कान्स में नहीं, कान्स भारत में होगा: दीपिका

इंडिया पवेलियन के उद्घाटन अवसर पर अनुराग ठाकुर और दीपिका पादुकोण ने मीडिया से भी बात की। जब दीपिका से भारतीय सिनेमा के भविष्य परर टिप्पणी मांगी गई तो उन्होंने कहा, "भारत महानता के शिकार पर है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है। एक दिन आएगा, जब मुझे वाकई यकीन हो जाएगा कि भारत कान्स में नहीं होगा, बल्कि कान्स भारत में होगा।"  दीपिका पादुकोण इस बार कान्स में जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं। 

राजस्थान के लोक गायक है मामे खान

'लक बाय चांस', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'सोनचिरैया' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में गीत गा चुके मामे खान मूलरूप से राजस्थानी लोक गायक हैं। उन्हें अमित त्रिवेदी के कोक स्टूडियो के लिए भी जाना जाता है। देशी गायन के साथ-साथ मामे खान देशी पहनावे को भी प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि कान्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए भी उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक पोशाक को चुना और उनके इस लुक को खूब सराहना भी मिली। कान्स में सम्मिलित होने वाले मामे खान भारत की ओर से पहले लोक गायक हैं।

और पढ़ें...

6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS

Cannes के रेड कार्पेट पर आने से पहले वायरल हुईं ऐश्वर्या राय का LOOK, लेकिन कुछ और ही है इसकी सच्चाई

Cannes Film Festival को लेकर सामने आया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, जानिए क्या कहा?

Cannes के रेड कार्पेट पर व्हाइट वन शोल्डर गाउन में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफ़िल, वायरल हो रहीं PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी