
एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone will look like this in Prabhas Project K । दीपिका पादुकोण आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं । इस मौके पर टीम प्रोजेक्ट के ने एक पोस्टर के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक शेयर किया है। फिल्म मेकर ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए दीपिका पादुकोण को बधाई दी । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रभास भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। इसे एक साथ तेलुगु और हिंदी भाषाओं में शूट किया गया है ।
दीपिका पादुकोण के फैंस को आज पठान का भी एक नया पोस्टर देखने को मिला है। वहीं अब फिल्म मेकर ने प्रभास के साथ एक्ट्रेस का प्रोजेक्ट के का एक नया पोस्टर दिखायाा है।
देखें प्रोजेक्ट के का नया पोस्टर -
हिल पर दिखाई दे रहीं दीपिका
एक ऑरेंज और भूरे रंग के बैक ग्राउंड पोस्टर पर दीपिका के सिल्हूट को सूरज के अपोजिट देखा गया है, ये शायद किसी हिल पर लिया गया शॉट है। फैंस ने इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म दून से की है, ये मूवी साल 2021 में आई थी, इसमें टिमोथी चालमेट और ज़ेंडाया ( Timothee Chalamet and Zendaya ) ने अहम किरदार अदा किए थे ।
बता दें कि शाहरुख खान द्वारा दीपिका को उनके पठान पोस्टर के साथ बधाई देने के कुछ घंटे बाद, प्रोजेक्ट के के निर्माताओं ने भी दीपिका का एक पोस्टर शेयर किया है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रभास भी अहम भूमिकाएं अदा कर रहे हैं।
दीपिका की तेलगु और प्रभास के साथ पहली फिल्म
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "हमारी @deepikapadukone को बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" इस पोस्टर पर 'ए होप इन द डार्क' लिखा हुआ था । इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिपोस्ट करते हुए, प्रभास ने दीपिका को बधाई दी है ।" प्रोजेक्ट के मूवी को तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है, ये दीपिका की प्रभास के साथ पहली फिल्म भी है।
ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।