वक्त पर 1 करोड़ जमा नहीं किए तो Shamshera की OTT रिलीज पर लग सकता है ब्रेक, दिल्ली HC का ऑर्डर

रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म की कहानी के कॉपी राइट इश्यू को लेकर एक शख्स ने केस फाइल किया था। इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि मेकर्स को एक करोड़ रुपए रजिस्ट्री के तौर पर जमा करने होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर तो औंधे मुंह गिरी। अब मेकर्स द्वारा इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, इसमें भी एक पेंच फंसा था, जो शायद अब क्लियर हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की इजाजत दे दी है, लेकिन फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए मेकर्स को 1 करोड़ रुपए रजिस्ट्री के तौर पर जमा करने होंगे। जस्टिस ज्योति सिंह ने बिक्रमजीत सिंह भुल्लर द्वारा फिल्म निर्माताओं पर साहित्यिक कृति कबू न छेड़ें खेत में कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाने वाले केस पर सुनवाई की। 18 अगस्त को जस्टिस ने अपने आदेश में कहा कि फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई और शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच बैलेंस बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए मेकर्स को 22 अगस्त तक एक करोड़ रुपए जमा करने होंगे। 


रुपए जमा नहीं होने पर लगेगा फिल्म पर रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा कि मेकर्स को 22 अगस्त को 1 करोड़ रुपए जमा करने होंगे। यदि तय तारीख पर रुपए जमा नहीं हुए फिल्म की अटोटी रिलीज पर ब्रेक लगा दिया जाएगा। बता दें कि फिल्म पिछले महीने यानी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। इतना ही नहीं फिल्म का जबरदस्त बायकॉट भी किया गया था। यशराज के बैनर तले इस साल रिलीज यह तीसरी फ्लॉप फिल्म थी। इससे पहले रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफ्स पर औंधे मुंह गिरी थी। 

Latest Videos


4 साल बाद किया था रणबीर कपूर ने कमबैक
आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने करीब 4 साल सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। इससे पहले वे 2018 में आई फिल्म संजू में नजर आए थे। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। वहीं, बात रणबीर के वर्कफ्रंट की करें तो वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले है। आलिया भट्ट के साथ वाली यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर एनिमल और लव रंजन की अनटाइल फिल्म में भी दिखेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
Sexy Photos: खुशी कपूर की हॉटनेस ने इंटरनेट पर लगाई आग, बहन का बोल्ड लुक देख उड़े जाह्नवी के होश

कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल 

कोख में खोया बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेस ने अपना बच्चा, एक की तो 14 बार फेल हुई प्रेग्नेंसी

10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल

पति अजय देवगन संग रिश्ते पर काजोल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बयां किया 2 बार कोख उजड़ने का दर्द भी

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts