Drishyam 2 ने 10 दिन में सभी हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा, अब 'भूल भुलैया 2' की बारी

कुमार मंगत पाठक ने 'दृश्यम 2' का निर्माण किया है और इसमें अजय देवगन के साथ श्रिया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म इस साल की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर भी है।

Gagan Gurjar | Published : Nov 28, 2022 4:58 AM IST / Updated: Nov 28 2022, 10:38 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन  (Ajay Devgn) स्टारर 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए हिंदी बेल्ट में सभी हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़,  फिल्म ने 10 दिन में लगभग 144.58-146.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह इस साल हिंदी बेल्ट में अब तक रिलीज हुईं सभी फिल्मों में 6ठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है और बॉलीवुड की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है।

यह भी पढ़ें : अजय देवगन के भरोसे श्रिया सरन का बॉलीवुड करियर, 11 फिल्मों में से 8 फ्लॉप, 4 एक करोड़ के नीचे सिमटीं

Latest Videos

10वें दिन इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 10वें दिन यानी दूसरे रविवार बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' का कलेक्शन लगभग 18-20 करोड़ रुपए रहा। फिल्म ने पहले सप्ताह में 104.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 40-42 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म का अब तक का कलेक्शन लगभग 144.58-146.58 करोड़ रुपए हो गया है।

ऐसा रहा फिल्म का दसों दिन का कलेक्शन

दिनकलेक्शन (लगभग)
शुक्रवार (18 नवम्बर)15.38 करोड़ रुपए
शनिवार (19 नवम्बर)21.59 करोड़ रुपए
रविवार (20 नवम्बर )27.17 करोड़ रुपए
सोमवार (21 नवम्बर)11.87 करोड़ रुपए 
मंगलवार (22 नवम्बर)10.48 करोड़ रुपए
बुधवार (23 नवम्बर )9.55 करोड़ रुपए
गुरुवार (24 नवम्बर )8.62 करोड़ रुपए
शुक्रवार (25 नवम्बर)7.87 करोड़ रुपए
शनिवार (26 नवम्बर)14.05 करोड़ रुपए
रविवार (27 नवम्बर)18-20 करोड़ रुपए

फिल्म तोड़ेगी 'भूल भूलैया 2' का रिकॉर्ड

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी 'दृश्यम 2' जिस रफ़्तार से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि आने वाले दो-चार दिन में ही यह फिल्म अनीज बज्मी निर्देशित 'भूल भुलैया 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर जाएगी और इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' अभी 185.92 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। इस लिस्ट में टॉप पर अयान मुखर्जी निर्देशित और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' है, जिसका घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 257.44 करोड़ रुपए रहा था। विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्टेड अनुपम खेर अभिनीत 'द कश्मीर फाइल्स' लगभग 252.90 करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये हैं अब तक की टॉप 10 फ़िल्में

रैंकफिल्मरिलीज डेटलाइफटाइम कलेक्शन (लगभग)
1KGF Chapter 2 (कन्नड़)14 अप्रैल434.70 करोड़ रुपए
2RRR (तेलुगु) 25 मार्च274.31 करोड़ रुपए
3ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा9 सितम्बर257.44 करोड़ रुपए
4द कश्मीर फाइल्स11 मार्च252.90 करोड़ रुपए
5भूल भुलैया 220 मई185.92 करोड़ रुपए
6दृश्यम 218 नवम्बर144.58-146.58 करोड़ रुपए
7डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस6 मई130 करोड़ रुपए
8गंगूबाई काठियावाड़ी25 फ़रवरी129.10 करोड़ रुपए
9थोर : लव एंड थंडर7 जुलाई101.71 करोड़ रुपए
10जुग जुग जियो24 जून85.03 करोड़ रुपए

और पढ़ें...

Jhalak Dikhhla Jaa 10 : 8 साल की बच्ची ने दिग्गजों को पछाड़ा, ट्रॉफी के साथ जीती इतने लाख की रकम

आमिर खान की एक्स-भाभी ने बयां किया दर्द, बोलीं- सिंगल मां बनकर बेटी को पालना आसान नहीं रहा

अक्षय कुमार की मेगा बजट एक्शन फिल्म पर बड़ा अपडेट, जानिए स्टारकास्ट, शूटिंग से रिलीज तक का शेड्यूल

SHOCKING: अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत इतनी कि आ जाएगी 7 सीटर लग्जरी SUV

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां