- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन के भरोसे श्रिया सरन का बॉलीवुड करियर, 11 फिल्मों में से 8 फ्लॉप, 4 एक करोड़ के नीचे सिमटीं
अजय देवगन के भरोसे श्रिया सरन का बॉलीवुड करियर, 11 फिल्मों में से 8 फ्लॉप, 4 एक करोड़ के नीचे सिमटीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं श्रिया सरन (Shriya Saran) की 11वीं हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है। पहले सप्ताह ही में ही सुपरहिट हो चुकी इस फिल्म ने अब तक करीब 126 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं और इसमें तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), रजत कपूर (Rajat Kapoor), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और मृणाल जाधव की भी अहम भूमिका है। अजय के साथ श्रिया की यह दूसरी फिल्म है और खास बात यह है कि दोनों फ़िल्में ही सफल रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि श्रिया का बॉलीवुड करियर सिर्फ अजय देवगन के भरोसे ही चल रहा है। क्योंकि अजय के अलावा उन्होंने जिसके भी साथ बॉलीवुड फिल्म की है, उनमें से हिट सिर्फ डेब्यू फिल्म ही रही, बाकी 6 डिजास्टर और 2 फ्लॉप रही हैं। आइए आपको बताते हैं श्रिया सरन की बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
श्रिया सरन ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थे। फिल्म ने 8.92 करोड़ रुपए कमाए थे और यह हिट रही थी।
2004 में श्रिया सरन फिल्म 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' में नजर आईं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 40.25 लाख रुपए पर सिमट गई और डिजास्टर साबित हुई। इसी तरह 2006 में श्रिया को फिल्म 'बाबुल' में देखा गया था। यह फिल्म फ्लॉप रही। फिल्म ने लगभग 17.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
श्रिया सरन को 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'एक : द पावर ऑफ़ वन' में देखा गया, जिसने सिर्फ 6.30 करोड़ रुपए कमाए और यह डिजास्टर रही। 2010 में फिर श्रिया डिजास्टर फिल्म 'कुछ करिए' में नजर आईं, जिसने बॉक्स ऑफिस सिर्फ 4.75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
2012 में श्रिया सरन को फिल्म 'गली गली चोर है' में देखा गया , जो डिजास्टर रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.71 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, 2013 में श्रिया फिल्म 'जिला गाजियाबाद में नजर आईं, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने लगभग 15.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था।
बॉलीवुड में डेब्यू के 12 साल बाद एक बार फिर श्रिया सरन के हाथ सफलता लगी और यह अजय देवगन की वजह से हुआ। 2015 में उनकी फिल्म 'दृश्यम' ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया। इसने लगभग 68.66 करोड़ रुपए कमाए थे।
2018 में श्रिया सरन फिल्म 'फेमस' में नजर आईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33.75 लाख रुपए कमाए और यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई। 2020 में एक बार फिर श्रिया के हाथ डिजास्टर फिल्म लगी। उन्हें अक्षय खन्ना स्टारर 'सब कुशल मंगल' में देखा गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 59 लाख रुपए कमाए थे।
और पढ़ें...
आमिर खान की एक्स-भाभी ने बयां किया दर्द, बोलीं- सिंगल मां बनकर बेटी को पालना आसान नहीं रहा
अक्षय कुमार की मेगा बजट एक्शन फिल्म पर बड़ा अपडेट, जानिए स्टारकास्ट, शूटिंग से रिलीज तक का शेड्यूल
SHOCKING: अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत इतनी कि आ जाएगी 7 सीटर लग्जरी SUV
मलाइका अरोड़ा के साथ ऐसा है अरबाज की गर्लफ्रेंड का रिश्ता, जॉर्जिया एंड्रियानी ने खुद किया खुलासा