बॉलीवुड के टार्जन Hemant Birje हुए सड़क हादसे का शिकार, पत्नी को आई मामूली चोट, बेटी एकदम सेफ

Published : Jan 12, 2022, 09:02 AM ISTUpdated : Jan 12, 2022, 09:12 AM IST
बॉलीवुड के टार्जन Hemant Birje हुए सड़क हादसे का शिकार, पत्नी को आई मामूली चोट, बेटी एकदम सेफ

सार

बॉलीवुड में टार्जन के नाम से फेसम एक्टर हेमंत बिर्जे की कार का मंगलवार रात को एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रात सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई थी। कार में उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थीं। 

मुंबई. बॉलीवुड में टार्जन (Tarzan) के नाम से फेसम एक्टर हेमंत बिरजे (Hemant Birje) की कार का मंगलवार रात को एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रात सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई थी। कार में उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थीं। उनकी पत्नी को एक्सीडेंट में मामूली चोट लगी है हालांकि, उनकी बेटी एकदम सेफ है। पुलिस ने बताया कि ये घटना रात करीब आठ बजे की है, उर्से टोल प्लाजा के पास ये हादसा हुआ। शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान मानें की मानें तो इस हादसे में हेमंत और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। हेमंत और उनकी पत्नी का इलाज पास के पवना अस्पताल में चल रहा है।


टार्जन बनकर जीता था दिल
आपको बता दें कि 55 साल के हेमंत ने किमी काटकर के साथ डेब्यू किया था। हालांकि किमी का बॉलीवुड करियर अच्छा रहा। उन्होंने कई हिट फिल्मों और सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। शायद कम ही लोग जानते हैं हेमंत मुंबई में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। तभी एक दिन डायरेक्टर बब्बर सुभाष की नजर उनपर पड़ी। दरअसल, सुभाष अपनी फिल्म में एक ऐसे हीरो की तलाश कर रहे थे तो दिखने में ताकतवर हो और साथ में शर्मिला भी। डायरेक्टर को हेमंत में वो सारी खूबियां नजर आई जो उन्हें अपनी फिल्म के हीरो के लिए चाहिए थी। उन्होंने फिल्म का ऑफर दिया और हेमंत ने इसके लिए झट से हां कह दी। 


खूब बंटोरी थी सुर्खियां
हेमंत बिरजे ने टार्जन का रोल प्ले कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्मों में काम किया। वे सलमान खान की फिल्म गर्व में भी नजर आए। हालांकि, उनकी फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर ज्यादा पसंद नहीं किया गया। फिर एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं। फिर अचानक ही हेमंत बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गए। वक्त के साथ लोग हेमंत को। कुछ सालों पहले खबर आई थी कि हेमंत आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। 2016 में ऐसी खबरें आई थी कि हेमंत की माली हालत बहुत ज्यादा खराब है और उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं है। खबरों की मानें तो जिस घर में वो रहते थे वहां के मालिक ने उन्हें बेघर कर दिया था। दरअसल, मकान मालिक के साथ हेमंत का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वे कई बार हेमंत को घर खाली करने को कह चुके थे। 

 

ये भी पढ़ें
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत

Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर ने राम कपूर संग पार कीं रोमांस की सारी हदें, इस सीन ने बटोरी सुर्खियां

Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात

Aamrapali Dubey Birthday: कभी इतनी दुबली पतली दिखती थीं आम्रपाली, मिलिए भोजपुरी की 10 खूबसूरत हीरोइन से

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!