- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात
Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात
मुंबई. लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों अपनी वेब सीरिज कौन बनेगी शेखावती को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों वे अपने को-स्टार के साथ वेब सीरिज के प्रमोशन में जुटी है। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और फैमिली को लेकर कई सारी बातें की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने भाई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के कुछ सीक्रेट भी सबके सामने लाकर रख दिए। वहीं, उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर भी जो कहा उसे सुनकर सभी सोच में पड़ गए। आपको बता दें कि सोहा की वेब सीरिज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उनके साथ नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), लारा दत्ता (Lara Dutta), आन्या सिंह (Anya Singh), कृतिका कामरा (Kritika Kamra) लीड रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या बताया सोहा अली खान ने अपने फैमिली मेंबर्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने अपनी मां को लेकर कहा- वो बहुत अजीब है। हकीकत में कहूं तो वो बिल्कुल भी प्यारी नहीं है। लोग कहते है कि जो बांग्ला बोलता है वो मीठा होता है तो मां के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वो जब अपना आपा खोती है तो बांग्ला में बोलने लगती है। हममें से किसी को भी बांग्ला नहीं आती है।
सोहा अली खान ने आगे बताया- भाई सैफ अली खान और मां के बीच खूब लड़ाई होती है। और जब भी ये दोनों लड़ते है तो मुझे बुलाते है और मुझे ही हस्तक्षेप कर दोनों को समझाना पड़ता है। सोहा ने मां की पोल खोलते हुए कहा- गुस्से में वो फोन उठाएगी और किसी से बात करने का नाटक करेंगी और फिर फोन काट देंगी। फिर दिखाती है कि मैंने कुछ नहीं किया।
सोहा अली खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- वो बातें जो भाई और मां एक-दूसरे से नहीं कह पाते वो मुझसे आसानी से कहते हैं। मैं डिप्लोमेट हूं और जो भी बातें वो मुझे बताते है वो मेरे अंदर ही रहती है।
उन्होंने भाई सैफ अली खान को लेकर कहा- भाई हर पार्टी की जान होते हैं। वहीं, उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर के लिए कहा- भाई को करीना के साथ देखकर बहुत अच्छा लगता है। वो बहुत ही बिंदास है। भाई बहुत ही लापरवाह और चिल आउट पर्सन हैं।
बता दें कि सोहा ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में फिल्म दिल मांगे मोर से की थी। इसके बाद वे शादी नं. वन, रंगदे बसंती, खोया खोया चांद, मुंबई मेरी जान, तुम मिले, साहेब बीवी और गैंगस्टर, गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई।
सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। सोहा को जब फिल्म ढूंढते रह जाओगे में कुणाल संग काम करना पड़ा तो दोनों में बहुत ही कम बातचीत होती थी। दोनों का ध्यान सिर्फ काम पर ही रहता था। सोहा का दिल उस वक्त कुणाल के लिए धड़का जब उन्होंने उनके साथ फिल्म 99 की। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा को कुणाल काफी अट्रैक्टिव लगे।
दोनों ने 2015 में शादी की। एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने बताया था कि सोहा को गिफ्ट्स लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सोहा को बस केयर करना और साथ वक्त बिताना पसंद है। सोहा को जब भी कुछ देना होता है तो इस बारे में उन्हें बहुत सोचना पड़ता है।
सोहा पटौदी खानदान ताल्लुक रखती है। उनकी मां शर्मिला टैगोर गुजरे जमाने की एक्ट्रेस है और पिता मंसूर अली खान पटौदी इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर बॉलीवुड में जाना माना नाम है। उनकी बहन सबा ज्वैलरी डिजाइनिंग का बिजनेस करती है।
ये भी पढ़ें
Aamrapali Dubey Birthday: कभी इतनी दुबली पतली दिखती थीं आम्रपाली, मिलिए भोजपुरी की 10 खूबसूरत हीरोइन से
Amrapali Dubey Birthday: ऐसा मिला था इस भोजपुरी हीरोइन को पहला ब्रेक, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड
Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम
Bigg Boss 15: कोरोना की चपेट में आए बिग बॉस, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन, अब कैसे चलेगा शो?