Filmfare Ott Awards 2021 : Scam 1992 बनी बेस्‍ट सीरीज, इन्हें मिला बेस्‍ट एक्‍टर एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Published : Dec 10, 2021, 07:44 AM IST
Filmfare Ott Awards 2021 : Scam 1992 बनी बेस्‍ट सीरीज, इन्हें मिला बेस्‍ट एक्‍टर एक्ट्रेस का अवॉर्ड

सार

फ‍िल्‍मफेयर ने 2021 के ओटीटी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इस साल फ‍िल्‍मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2021 की बेस्ट वेब सीरिज का अवॉर्ड स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी को मिला। वहीं, प्रतीक गांधी को बेस्ट एक्टर ड्रामा और सामंथा रुथ प्रभु को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का अवॉर्ड दिया गया। 

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों में शामिल फ‍िल्‍मफेयर ने 2021 के ओटीटी अवॉर्ड्स (Filmfare Ott Awards 2021) की घोषणा कर दी है। इस साल कई शानदार वेब सीरीज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं, जिन्‍हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस साल फ‍िल्‍मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2021 की बेस्ट वेब सीरिज का अवॉर्ड स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) को मिला। इस वेब सीरीज ने कई अवॉर्ड अपने नाम किया हैं। वहीं, सबसे अवॉर्ड गुल्‍लक सीजन 2 (Gullak Season 2) को मिले। ओटीटी पर आने वाली 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फ‍िल्‍म बनी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की सीरियस मैन। इसी फ‍िल्‍म के लिए नवाज को बेस्‍ट एक्‍टर वेब ओरिजिनल फ‍िल्‍म का अवॉर्ड भी मिला है। अजीब दास्‍तान के लिए कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) को बेस्‍ट एक्ट्रेस ओरिजिनल फ‍िल्‍म का अवॉर्ड मिला है। वहीं, प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) को बेस्ट एक्टर ड्रामा और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का अवॉर्ड दिया गया। 


- फ‍िल्‍मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2021 में क्रिटिक्‍स की नजर से बेस्‍ट वेब सीरीज का खिताब मिर्जापुर सीजन 2 को मिला है। इसी तरह बेस्‍ट डायरेक्‍टर क्रिटिक्‍स का अवॉर्ड राज और डीके को द फैमिली मैन 2 के लिए मिला। बेस्‍ट एक्‍टर ड्रामा में क्रिटिक्‍स की पसंद का अवॉर्ड द फैमिली मैन 2 के लिए मनोज बाजपेयी और बेस्‍ट एक्ट्रेस ड्रामा में क्रिटिक्‍स की पसंद का अवॉर्ड महारानी के लिए हुमा कुरैशी को मिला। 


यहां देखें पूरी लिस्ट
बेस्‍ट सीरीज: स्‍कैम 1992 द हर्षद मेहता स्‍टोरी 
बेस्‍ट ओरिजनल स्‍टोरी: द फैमिली मैन
बेस्‍ट कॉमेडी सीरीज: गुल्‍लक सीजन 2 
बेस्‍ट डायरेक्‍टर: हंसल मेहता और जय मेहता (स्‍कैम 1992)
बेस्‍ट एक्‍टर ड्रामा: प्रतीक गांधी स्‍कैम 1992
बेस्‍ट एक्ट्रेस ड्रामा समांथा द फैमिली मैन 2 
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा: अमृता सुभाष (बॉम्‍बे बेगम्‍स)
बेस्‍ट एक्‍टर कॉमेडी: जमील खान गुल्‍लक सीजन 2  
बेस्‍ट एक्ट्रेस कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी गुल्‍लक 2
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर ड्रामा: शारिब हाशमी द फैमिली मैन 2
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर कॉमेडी: वैभव राज गुप्‍ता (गुल्‍लक सीजन 2)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी: सुनीता राजवर गुल्‍लक सीजन 2

 

ये भी पढ़ें -
Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते

चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

200Cr पार करने वाली 2025 की 7वीं फिल्म धुरंधर, लिस्ट में देखें बाकी कौन सी फिल्में?
Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे