मराठी सीरियल 'सहकुटुंब सहपरिवार' के डायरेक्टर पर FIR, सीनियर एक्ट्रेस ने लगाया था ये चौंकाने वाला आरोप

Published : Jul 04, 2022, 01:32 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 01:38 PM IST
मराठी सीरियल 'सहकुटुंब सहपरिवार' के डायरेक्टर पर FIR, सीनियर एक्ट्रेस ने लगाया था ये चौंकाने वाला आरोप

सार

स्टार प्रवाह चैनल के पॉपुलर मराठी सीरियल-'सहकुटुंब सहपरिवार' की सीनियर एक्ट्रेस अन्नपूर्णा विट्ठल(Annapurna Vitthal) के मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न(mentally torcher and harassment) मामले में ठाणे पुलिस ने डायरेक्टर भारत गायकवाड़(Bharat Gaikwad) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह मामला नवंबर, 2021 में सामने आया था।  

मुंबई.टेलिविजन की जानी-मानी और सीनियर एक्ट्रेस अन्नापूर्णा विट्ठल (Annapurna Vitthal-अन्नापुरण विट्ठल) के मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न(mentally torcher and harassment) मामले में ठाणे पुलिस ने डायरेक्टर भारत गायकवाड़(Bharat Gaikwad) के खिलाफ 1 जुलाई को FIR दर्ज कर ली है। यह मामला नवंबर, 2021 को सामने आया था। एक्ट्रेस ने दादर पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें सेट पर इतना प्रताड़ित किया गया कि वे डिप्रेशन में आ गई थीं। शिकायत की जांच के बाद दादर पुलिस ने यह केस ठाणे थाने को ट्रांसफर किया था। अन्नपूर्णा विट्ठल ने asianetnews हिंदी से कहा कि यह उनके मान-सम्मान की लड़ाई है, इसलिए पीछे नहीं हटीं।

यह हैं पूरा मामला
एक्ट्रेस ने नवंबर, 2021 में फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती बताई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि पिछले एक साल से वो मराठी सीरियल 'सहकुटुंब सहपरिवार' कर रही थीं। इसके एक डायरेक्टर भारत गायकवाड़(Bharat Gaikwad) उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे। उन्हें बुड्डी कहकर पुकारते थे। कहते थे कि बुड्ढी को बुलाओ? चैनल से निकलवाने की धमकी भी देते थे। वे भद्दी गालियां देकर कहते थे कि तू पोपट की तरह डायलॉग बोलती है। 

लंबे समय से टेलिविजन में सक्रिय हैं अन्नपूर्णा
मूलत: साउथ इंडियन अन्नपूर्णा लंबे समय से टीवी-एड और फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्हें क्षेत्रवाद का ताना मारकर कहा जाता था कि जब हिंदी इंडस्ट्री में काम मिला है, तो फिर मराठी इंडस्ट्री में क्यों आईं? पिछले 25 सालों से टीवी सीरियलों में काम करती आ रहीं अन्नापूर्णा का यह पहला मराठी सीरियल था। अन्नपूर्णा ने सीरियल में सह कलाकार नंदिता पाटकर पर भी आरोप लगाए थे कि वे टॉर्चर करने के मकसद से अनाप-शनाप बिना अर्थ के शब्द जैसे-अंडा गुंडू ठंडा पानी कहकर उन्हें जताने का प्रयास करती थीं कि साउथ इंडियन में कोई दम नहीं है। जब  लंबे समय तक टॉर्चर नहीं रुका, तब अन्नापूर्णा ने अगस्त, 2021 में सीरियल छोड़ दिया था। उनका आरोप है कि इससे पहले 28 अगस्त को निर्देशक भारत गायकवाड़ ने बेहद प्रताड़ित किया। विट्टल के मामले के बाद कई और एक्ट्रेस भी ऐसे ही मामलों को लेकर मुखर हो उठी थीं।

इस मामले से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ें
क्षेत्रवाद का शिकार हुई मराठी सीरियल सहकुटुंब 'सहपरिवार' की सीनियर एक्ट्रेस;डिप्रेशन में आई; पुलिस में शिकायत
Dirty Serial:एक्ट्रेस की FIR के बाद 'सहकुटुंब सहपरिवार' का प्रोडक्शन कंट्रोलर अरेस्ट; रखी थी गंदी डिमांड
Sahkutumb Sahaparivar: प्रोडक्शन इंचार्ज ने कहा-तुम्हें चांस दूं, तो क्या मिलेगा, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
Real torture in serials: एक और मराठी एक्ट्रेस बोली-'हां मैं भी विक्टिम हूं, डायरेक्टर ने मुझे मुक्का मारा था'

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Movies On Extramarital Affairs: अफेयर पर बनी 5 फिल्म, विवादों में रहकर एक हो गई थी सुपरहिट
Border 2: सनी देओल ने शाहरुख-ऋतिक को पछाड़ा, बॉर्डर 2 ने कांतारा चैप्टर 1 को भी दी पटखनी