अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए। साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ बेल्ट में भी फिल्म ने तगड़ी कमाई की। पुष्पा के बाद अब साउथ की दो और फिल्में तगड़ी कमाई कर ही हैं।
मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए। साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ बेल्ट में भी फिल्म ने तगड़ी कमाई की। पुष्पा के बाद अब साउथ की दो और फिल्में तगड़ी कमाई कर ही हैं। यहां तक कि इनके साथ ही रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiwadi) कमाई के मामले में इन दोनों से ही काफी पीछे है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने जहां फर्स्ट वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार, रविवार) में 39 करोड़ रुपए कमाए हैं, वहीं पवन कल्याण और राणा दग्गुबती की फिल्म 'भीमला नायक' (Bheemla Nayak) ने फर्स्ट वीकेंड में 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा अजीत कुमार की 'वलीमइ' (Valimai) की भी शानदार कमाई जारी है।
Gangubai से दोगुना कमा चुकी Bheemla Nayak :
ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, भीमला नायक (Bheemla Nayak) ने तीसरे दिन अपने खाते में 25.37 करोड़ रुपए जुटाए। फिल्म ने दूसरे दिन 23.10 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि पहले दिन बंपर कमाई करते हुए 39.04 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस तरह 3 दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब तक 87.51 करोड़ रुपए हो चुकी है। पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) स्टारर फिल्म भीमला नायक सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और नीदरलैंड जैसे देशों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से फिल्म वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
Valimai 4 दिन में ही 100 करोड़ पार हुई :
वहीं अजीत कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म वलीमई (Valimai) को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। यह मूवी 24 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अकेले तमिलनाडु में ही ताबड़तोड़ कमाई करते हुए रिलीज के चौथे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 36.17 करोड़, दूसरे दिन 24.62 करोड़, तीसरे दिन 20.46 करोड़, जबकि चौथे दिन 27.83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 109.08 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। वलीमई (Valimai) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें :
Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान