Gehraiyaan Trailer:दीपिका पादुकोण-स‍िद्धांत चतुर्वेदी के किसिंग सीन से भरा है ट्रेलर,फैंस को है मूवी का इंतजार

मूवी के ट्रेलर में कहानी की एक झलक सामने आ रही है। अलीशा (दीपिका पादुकोण) और ट‍िया (अनन्‍या पांडे) दोनों कजिन हैं।  जेन (स‍िद्धांत चतुर्वेदी) ट‍िया का मंगेतर है। जबकि अलीशा और करण (धैर्य करवा) पति-पत्नी हैं। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), स‍िद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्‍या पांडे (Ananya Pandey) और धैर्य करवा (Dhairya) की आने वाली फिल्‍म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) का ट्रेलर गुरुवार यानी 20 जनवरी को आउट हो गया है। निर्देशक शकुन बत्रा की इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों के अंदर मूवी देखने की बेचैनी बढ़ गई है। ‘गहराइयां’ मॉर्डन जमाने में रिश्ते की उलझनों और अपनी मर्जी से जीने वाले यूथ की कहानी है। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी इस मूवी में बेहद ही बोल्ड किरदार में नजर आनेवाले हैं। 

मूवी के ट्रेलर में कहानी की एक झलक सामने आ रही है। अलीशा (दीपिका पादुकोण) और ट‍िया (अनन्‍या पांडे) दोनों कजिन हैं।  जेन (स‍िद्धांत चतुर्वेदी) ट‍िया का मंगेतर है। जबकि अलीशा और करण (धैर्य करवा) पति-पत्नी हैं। अलीशा और करण की जिंदगी कड़वाहट से भरी नजर आती है। चारों एक साथ जब मिलते हैं तो जेन अलीशा के करीब आने लगता है। ट्रेलर में दोनों के बीच काफी बोल्ड सीन दिखाए गए है। इन र‍िश्‍तों में काफी गहराइयां हैं जो आपको ट्रेलर में साफ नजर आएंगी।
 

Latest Videos

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी समेत स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेलर का वीडियो पोस्ट किया है। वहीं करण जौहर (Karan johar) ने ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा,' फिल्म ‘गहराइयां’ प्रेम, लालसा और तड़प की कहानी है।' वहीं, दीपिका पादुकोण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जीवन, प्यार और विकल्प... यह सब अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए!'

अलीशा का किरदार दीपिका के दिल के करीब है

करण जौहर मीडिया से बातचीत में इस मूवी के बारे में बताया कि फिल्म का नाम तलाशना ही इस फिल्म को बनाने में सबसे कठिन काम रहा। फिल्म का नाम महीने डेढ़ महीने पहले ही रखा गया। मैंने भी फिल्म के कुछ नाम प्रस्तावित किए थे लेकिन दीपिका औक शकुन दोनों ने इस सबको अस्वीकार कर दिया। वहीं, दीपिका पादुकोण ने अपने किरदार के बारे में बताया था कि ‘गहराइयां’ में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे सबसे चैलेंज‍िंग किरदारों में से एक है। मैं शुक्रगुजार हूं कि इस तरह के चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला।

11 फरवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी मूवी

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी को होगा।

और पढ़ें:

बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए Evelyn Sharma ने शेयर की तस्वीर, तो फैंस देने लगे कुछ ऐसे रिएक्शन

Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश को दी प्यार की निशानी, Video में कपल कुछ इस तरह आ रहे हैं नजर

पति ने ही की एक्ट्रेस Raima Islam की हत्या, पहले गला घोंटा फिर बोरे में लाश को पैक कर झाड़ियों में फेंका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'