क्या Hrithik Roshan इस हॉलीवुड एक्ट्रेस संग कर रहे किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम, ये फोटोज हैं सबूत

Published : Dec 23, 2021, 01:00 PM IST
क्या Hrithik Roshan इस हॉलीवुड एक्ट्रेस संग कर रहे किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम, ये फोटोज हैं सबूत

सार

ऋतिक रोशन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर आए है। अब खबर आ रही है कि ऋतिक हॉलीवुड एक्ट्रेस  सामंथा लॉकवुड के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक नजर आने वाले हैं। 

मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लंबे समय से किसी फिल्म में नजर आए है। वे आखिर बार फिल्म वॉर में दिखेंगे, जिसने बॉक्सऑफसि पर तहलका मचा दिया था। अब खबर आ रही है कि ऋतिक हॉलीवुड एक्ट्रेस  सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर सामंथा के साथ फोटोज शेयर की है। एक फोटो में दोनों एक साथ कैमरा में पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरे फोटो में दोनों एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं। फोटो में ऋतिक कैजुअल लुक में नजर आए। वहीं, सामंथा ने प्रिंटेड पिंक कलर के टॉप को ब्लैक पैंट्स के साथ कैरी किया है। इन उन्होंने लिखा- फिल्मी परिवार से आने वाले इस एक्टर से मिलने में मजा आया, एक्शन पसंद है और हवाई… सुपरस्टार @hrithikroshan.पिछले काफी समय से सामंथा और ऋतिक किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं, इसकी खबरें आ चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 


सैफ अली खान के साथ ऋतिक रोशन
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। बता दें कि ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी।


19 साल बाद साथ दिखेंगे साफ-ऋतिक
आपको बता दें कि सैफ और ऋतिक 19 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन पर आपस में भिड़ते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साल 2002 में फिल्म ना तुम जानो ना हम में दिखे थे। बता दें कि ऋतिक रोशन आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में नजर आए थे। वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्दी ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई।  दोनों की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाली है। सिद्धार्थ आनंद की फाइटर पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म है जिसकी कहानी इंडियन आर्म्ड फोर्स के इर्द- गिर्द होगी। 

 

ये भी पढ़ें-
Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार

Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी

83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नजरें, पत्नी को चूमने से नहीं रोक पाए रणवीर सिंह

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम