- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी
Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी
मुंबई. इस साल को खत्म होने में कुछ ही बाकी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक नए साल को मनाने की तैयारी में जुटे हैं। वैसे, आपको बता दें कि साल 2021 कई मायनों में सुर्खियों में रहा। इस साल सेलेब्स से जुड़े कई विवाद और कॉन्ट्रोवर्सीज सुनने और देखने को मिली। वहीं, कोरोना की वजह से बंद पड़े सिनेमाघरों के कारण कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा। हालांकि, थिएटर्स खुलने के बाद कुछ फिल्में रिलीज हुई। इस साल सलमान खान (Salman Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से लेकर कई सेलेब्स की फिल्मों रिलीज हुई, लेकिन इन सभी स्टार्स की फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। नीचे पढ़े इस साल रिलीज हुई कौन-कौन सी फिल्में सुपरफ्लॉप साबित हुई...
| Published : Dec 22 2021, 04:25 PM IST / Updated: Dec 23 2021, 07:40 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान की फिल्म राधे ने रिलीज होने से काफी शोर मचाया था। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया। ट्रेड एनिलिस्ट में भी फिल्म को दमदार नहीं बताया था। वहीं, अजय देवगन की फिल्म भुज, शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म हंगामा 2 भी बुरी तरह से पिट गई।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रूमी जाफरी की ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म की कहानी दर्शकों की बांधने में सफल नहीं रही। इसे 6.6 रेटिंग मिली। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए था।
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 को भी ट्रेड एनालिस्ट से अच्छे रिव्यू नहीं मिले। फिल्म को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इसे 3.7 रेटिंग मिली थी।
कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी भी सिनेमाघरों में ही रिलीज की गई थी। हालांकि, फिल्म को दर्शकों को सिरे से नकार दिया। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 6.1 रेटिंग मिली थी।
शिल्पा शेट्टी, आशुतोष राणा, परेश रावल और मीजान जाफरी की कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शिल्पा ने कमबैक किया था. हालांकि, नहीं चली और इसको आईएमडीबी पर 10 में से 3.1 रेटिंग मिली है।
अजय देवगन की फिल्म भुज जिसे करीब 60 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था वो भी औंधे मुंह गिरी। फिल्म अजय के साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे। इस फिल्म 4.8 रेटिंग मिली।
सलमान खान और दिशा पटानी की इस फिल्म राधे को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था, लेकिन फिल्म कमजोर स्टोरीलाइन की वजह से बेअसर रही है। आईएमडीबी पर इसे 10 में से 1.9 की रेटिंग ही मिल सकी। फिल्म को करीब 150 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया था।
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 को भी दर्शकों ने नकार दियाा। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में थी। फिल्म को 10 से 6 रेटिंग मिली।
हार्दिक मेहता हॉरर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा लीड रोल में थे, लेकिन कमजोर कहानी की वजह से फिल्म फ्लॉप साबित हुई। आईएमडीबी पर 10 में से 4.3 रेटिंग ही मिली थी। फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपए था।
फिल्म सरदार का ग्रैंडसन को काशवी नायर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नीना गुप्ता और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे आईएमडीबी पर 10 में से 4.2 की रेटिंग मिली। इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए था।
परिणीति चोपड़ा और अदिति राव हैदरी की फिल्म द गर्ल ऑन ट्रेन भी कुछ कमाल नहीं कर पाई। ये फिल्म सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे 4.4 की रेटिंग ही मिल सकी। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए था।
ये भी पढ़ें-
देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े
Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को
Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम
Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी
Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत