रिया चक्रवर्ती कोर्ट से अनुमति के बाद भी IIFA में नहीं जा रहीं, जानिए आखिर क्यों कहा- मुझे विदेश नहीं जाना

Published : Jun 03, 2022, 05:56 PM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 05:57 PM IST
रिया चक्रवर्ती कोर्ट से अनुमति के बाद भी IIFA में नहीं जा रहीं, जानिए आखिर क्यों कहा- मुझे  विदेश नहीं जाना

सार

रिया चक्रवर्ती ने एक कोर्ट में आवेदन दिया है कि वे अब IIFA में शामिल होने के लिए अबू धाबी नहीं जाना चाहतीं और न ही अपना पासपोर्ट वापस चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को मुंबई के सेशन कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें IIFA अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति दे दी थी। लेकिन इसके बाद भी वे यह सेरेमनी अटेंड नहीं कर पा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद रिया चक्रवर्ती ने दी। उनका कहना है कि उनके खिलाफ एक जांच एजेंसी की ओर से लुकआउट नोटिस किया गया है, जिसके चलते वे यात्रा नहीं कर पाएंगी।

रिया ने कोर्ट में दिया आवेदन

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे एक लुकआउट नोटिस के चलते न अपना पासपोर्ट चाहती हैं और न ही विदेश यात्रा पर जाना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को उनका पासपोर्ट वापस न करने का आदेश जारी कर दिया है।

2-5 जून के लिए जाना चाहती थीं विदेश

रिया चक्रवर्ती IIFA के लिए  2-5 जून तक अबू धाबी में रहना चाहती थीं। उनके वकील ने कोर्ट से अपील की थी कि एक्ट्रेस को उनका पासपोर्ट दे दिया जाए। कोर्ट ने बुधवार को यह याचिका स्वीकार करते हुए रिया को उनका पासपोर्ट देने का निर्देश दे दिया था।

दो साल से विवादों में हैं रिया चक्रवर्ती

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले की जांच कई एजेंसियों के पास गई। CBI, ED और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की भी इसमें एंट्री हुई। 

सबसे पहले जुलाई 2020 में सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि सुशांत की मौत के समय रिया उनके साथ रिलेशनशिप में थीं। साथ उन पर सुशांत के खाते से 17 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया। इसके बाद सबसे पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने रिया के खिलाफ केस दर्ज किया। फिर यह केस NCB के पास पहुंचा। अगस्त 2020 में NCB ने केस दर्ज किया और 8 सितम्बर 2020 को रिया को अरेस्ट किया गया।  इस दौरान एक्ट्रेस का पासपोर्ट जमा कर लिया गया था और उनके बैंक खाते और फिक्स डिपोजिट भी फ्रीज कर दिए गए थे। हालांकि, रिया ने इसे अन्याय बताया था और कहा था कि उनके साथ बिना वजह इतना सब किया गया।

और पढ़ें...

KK के सिर पर थे चोट के निशान, शरीर पर खरोंच भी, सिंगर की मौत के मामले में हुआ नया खुलासा

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

Samrat Prithviraj:अक्षय की 35 फ़िल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं, कोई हीरोइन की मौत, कोई एक्ट्रेस की शादी से अटकी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?
Border 2 के हल्ले के बीच सलमान खान का धमाका, बैटल ऑफ गलवान को लेकर खेला माइंड गेम